सोशल मीडिया के इस दौर में कौन, कब और कैसे फ़ेमस हो जाता है कुछ पता ही नहीं चलता. पहले डांसिंग वाले डब्बू अंकल, फिर हेल्लो फ़्रेंड चाय पी लो वाली आंटी उसके बाद हाल फ़िलहाल में सिंगिंग सेंसेशन बनीं रानू मंडल. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘डांसिंग चचा’ का वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुज़ुर्ग शख़्स अपने ज़बरदस्त डांसिंग मूव्स से हर किसी को अपना कायल बना रहे हैं. डांस एक ऐसी कला है जिसमें ग्रेस होना बेहद ज़रूरी होता है. ‘डांसिंग चचा’ तो इसके मास्टर लगते हैं. 

indiatoday

दरअसल, ये बुज़ुर्ग शख़्स किसी फ़ंक्शन के दौरान साल 1951 में आई राज कपूर व नरगिस की फ़िल्म ‘आवारा’ के मशहूर गीत ‘घर आया मेरा परदेशी’ पर थिरकते नज़र आ रहे हैं. चचा जान के डांस मूव देखकर आसपास मौजूद लोग ख़ुद को तालियां बजाने से रोक नहीं सके. 

मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने इसका वीडियो अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- 

‘तुम नाचना बंद नहीं करते क्योंकि तुम बड़े हो रहे होते हो, तुम बूढ़े हो जाते हो क्योंकि तुम नाचना बंद कर देते हो’. ‘चचा जान ‘को देखो! 

बस फिर क्या था सोशल मीडिया की सेना ने ‘डांसिंग चचा’ को मशहूर कर दिया. डांसिंग चचा के डांस को देखकर कोई उन्हें 100 में से 100 मार्क्स देकर पास बता रहे हैं तो कोई उन्हें न्यू डांसिंग सुपरस्टार कह रहा है. 

इस वीडियो को अब तक करीब 20 हज़ार लोग देख चुके हैं.