सोशल मीडिया के इस दौर में कौन, कब और कैसे फ़ेमस हो जाता है कुछ पता ही नहीं चलता. पहले डांसिंग वाले डब्बू अंकल, फिर हेल्लो फ़्रेंड चाय पी लो वाली आंटी उसके बाद हाल फ़िलहाल में सिंगिंग सेंसेशन बनीं रानू मंडल.
इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘डांसिंग चचा’ का वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुज़ुर्ग शख़्स अपने ज़बरदस्त डांसिंग मूव्स से हर किसी को अपना कायल बना रहे हैं. डांस एक ऐसी कला है जिसमें ग्रेस होना बेहद ज़रूरी होता है. ‘डांसिंग चचा’ तो इसके मास्टर लगते हैं.
दरअसल, ये बुज़ुर्ग शख़्स किसी फ़ंक्शन के दौरान साल 1951 में आई राज कपूर व नरगिस की फ़िल्म ‘आवारा’ के मशहूर गीत ‘घर आया मेरा परदेशी’ पर थिरकते नज़र आ रहे हैं. चचा जान के डांस मूव देखकर आसपास मौजूद लोग ख़ुद को तालियां बजाने से रोक नहीं सके.
मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने इसका वीडियो अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा-
‘तुम नाचना बंद नहीं करते क्योंकि तुम बड़े हो रहे होते हो, तुम बूढ़े हो जाते हो क्योंकि तुम नाचना बंद कर देते हो’. ‘चचा जान ‘को देखो!
You don’t stop dancing because you grow old, you grow old because you stop dancing. Look at chacha jaan! pic.twitter.com/DkDkyxEZFG
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 13, 2019
बस फिर क्या था सोशल मीडिया की सेना ने ‘डांसिंग चचा’ को मशहूर कर दिया. डांसिंग चचा के डांस को देखकर कोई उन्हें 100 में से 100 मार्क्स देकर पास बता रहे हैं तो कोई उन्हें न्यू डांसिंग सुपरस्टार कह रहा है.
Such a rockstar !!!!
— Maj Divya (@ThinkDivya) December 13, 2019
Chachajaan Rocks👍👍🎉🎊
— mahua dey (@mahuadey20) December 13, 2019
Everyone enjoyed life. 🙏
— Vikas parashar (@vpshop2) December 13, 2019
Dancing has nothing to do with age.. Last time your video of Sikh couple was amazing hukum.
— Legal Hawk (@DVSutaria) December 13, 2019
Keep the child in you alive and kicking pic.twitter.com/LV96o9Ttln
— RK (@RK_Insight) December 13, 2019
He is dancing through his eyes. 👏👏👏
— khoob bhalo (@vikasmishra436) December 14, 2019
Bhai amazing this chacha jaan rocks better than your Twitt's. Too gooood
— Anup Poddar (@stewmdrg_anup) December 13, 2019
So true, age is just a number. Why not add life to years in place of adding number of years to life!!
— Dr. Ajit Varwandkar (@Varwandkar) December 13, 2019
Sir ek number 👌🏼👌🏼🤣🤣 kaha se milte hai apko ye videos. Rofl 😉😉😄😄😃😃😀😀😜😜😝😝😛😛
— Sohaib Boat (@sohaibboat) December 13, 2019
इस वीडियो को अब तक करीब 20 हज़ार लोग देख चुके हैं.