Desi Jugaad for Summer Season: ठंड से ज़्यादा इंसान गर्मी से परेशान हो जाता है. वहीं, जब गर्मी इंसान को परेशान करती है, तो इंसान नए-नए उपाय ढूंढने लगता है ख़ुद को राहत पहुंचाने के लिए. वो बात अलग है कि जिनके पास पैसा है वो लग्ज़री उपाय ढूंढते हैं. वहीं, जिनके पास उतना पैसा नहीं है या जो जेब ढीली नहीं करना चाहते, वो निकालते हैं एक से बढ़कर एक देसी जुगाड़. आइये, दिखाते हैं आपको चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग कैसा-कैसा दिमाग़ लगाते हैं.
आइये, अब क्रमवार नज़र डालते हैं तस्वीरों (Desi Jugaad for Summer Season) पर.
1. खाट जोड़कर बना डाला स्विमिंग पूल.
2. कौन खर्च करे हज़ारों, जब काम 200 रुपए में ही हो जाए.
3. क्या दिमाग़ लगाया गया है.
4. हम भारतीयों का दिमाग़ कुछ ज़्यादा ही तेज़ चलता है.
#desijugad …salute those people who have created this… pic.twitter.com/DZ3fmhLcBA
— महेंद्र गजभिये (@bhandaraic) September 20, 2020
5. इन महाशय को गर्मी एकमद बर्दाश्त न हुई.
ये भी देखें : अतरंगी भारतीयों के वो 12 सुपर कूल जुगाड़, जो चुभती-जलती गर्मी में मस्त राहत पहुंचाएंगे
6. ये जुगाड़ भी सही है.
7. जब लैपटॉप चार्जर कुछ ज़्यादा ही गर्म हो जाए.
8. ये भी सही दिमाग़ लगाया गया है.
9. गर्मी इंसान को सच में पागल बनाकर छोड़ देती है.
10. असली मौज तो यहां है.
ये भी देखें : पेश हैं 8 अनोखे AC, Cooler और Fan, जो आपको दिलाएंगे गर्मी में ठंडक का एहसास
11. शानदार जुगाड़.
12. यहां भी गज़ब का दिमाग़ लगाया गया है.
13. भाई साहब ये है असली जुगाड़ तो.
14. जब दिमाग़ हो जुगाड़ू, तो गर्मी क्या बिगाड़ेगी.
15. यहां तो कुछ ज़्यादा ही दिमाग़ लगा दिया गया है.
#Summer Solutions –
— Rupin Sharma (@rupin1992) April 19, 2021
देसी उपाय गर्मी से बचने का..😊😊
पड़ोस से….@hvgoenka @vinodkapri pic.twitter.com/KHQVxj0Unn
गर्मी से बचने के ये देसी जुगाड़ (Desi Jugaad for Summer Season) कैसे लगे हमें कमेंट में बताना न भूलें. साथ ही ये भी बताएं कि कौन-से जुगाड़ ने आपको सबसे ज़्यादा हंसाने का काम किया.