जिस रेस से निकालने की बात कर रहे हैं बेवकूफ़… वो नहीं जानते उस रेस का सिकंदर मैं हूं…
आर बिज़नेस इज़ आर बिज़नेस… नन ऑफ़ योर बिज़नेस…
अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फ़िल्म की बात कर रहे हैं. 15 जून यानि ईद के मौके पर अपने सलमान भाई की फ़िल्म ‘रेस 3’ रिलीज़ हो रही है. अब जिस मूवी में दबंग खान हों और उसकी चर्चा न हो, ऐसा हो सकता है भला. जब से ‘रेस 3’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ सोशल मीडिया पर जोरो-शोरों से इसके मीम पेश किए जा रहे हैं.

कई लोगों ने ट्रेलर को बकवास बताया, तो कुछ लोग उसमें दिखाई ख़ामियां बता रहे हैं. ख़ैर, ये लोगों की अपनी पर्सनल चॉइस है, तो इसलिए ये मुद्दा उन पर ही छोड़ देना चाहिए, लेकिन ये बताइए शुक्रवार को आपका क्या प्लान है? अगर आप भाई की फ़िल्म देखने नहीं जा रहे हैं, तो उसके बदले ये चंद काम कर सकते हैं वो भी एंटरटेनमेंट की गारंटी के साथ.
1. फ़्रेंड के घर ईद पार्टी पर जा सकते हैं.

2. घर पर रह कर लंच या डिनर प्लान कर लो, अच्छा लगेगा.

3. अगर शॉपिंग के लिए वक़्त नहीं था, तो इससे बेहतर दिन और क्या मिलेगा.

4. आने वाले वीकेंड की प्लानिंग कर सकते हैं.

5. हॉलीवुड मूवी देख लो, कुछ अलग रहेगा.

6. घर पर रह कर रेस्ट भी कर सकते हो.

7. अपना रूम क्लीन करने के लिए अच्छा दिन है.

8. पार्टनर के साथ Long Drive पर भी जा सकते हैं.

9. जिन रिश्तेदारों से बात करने का मौका नहीं मिलता, उन्हें फ़ोन मिला कर बातें कर लो.

10. घर पर बैठ कर कोई पुरानी फ़िल्म देख डालो.

आप ‘रेस 3’ देखने जाएं या नहीं इससे भाई के स्टारडम में कोई फ़र्क नहीं आएगा. वो कल भी सुपरहिट थे, आज भी हैं और हमेशा रहेंगे. क्योंकि भाई का कहना है कि ‘Do What Ever You Want To Do Man, But Don’t Trouble Your Mother.’