हमारे देश के लोग कितने प्रगतिशील हैं, इस बात का अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल काम नहीं है. बस आपको हर रोज़ न्यूज पेपर में शादी का विज्ञापन देखते रहना होगा. यहां न सिर्फ़ पितृसत्तामक समाज का ज़हर धड़ल्ले से उड़ेला जाता है, बल्कि महिलाओं को उनके लुक्स के आधार पर नीचा दिखाने की हर मुमकिन कोशिश की जाती है.
किसी को लंबी, पतली तो किसी को गोरी दुल्हन चाहिए होती है. कुछ लोग तो कट्टर देशभक्त दुल्हन चाहते हैं. एक भाईसाहब ने तो ऐसी दुल्हन की फ़रमाइश कर दी, जिसे सोशल मीडिया की लत न हो. ये सिलसिला अभी भी जारी है. ताज़ा उदाहरण एक ‘Effluent’ Industrialist की तरफ़ से दिया गया शादी का विज्ञापन हैं, जिन्हें ‘गोरी दुल्हन की तलाश है.
हालांकि, इस एड में एक खेल हो गया. गोरी दुल्हन चाहने वाले इन महाशय ने एड में एक स्पेलिंग ग़लत लिख दी, जिसने न सिर्फ़ अर्थ का अनर्थ किया बल्कि सोशल मीडिया पर धर कर खिंचाई करवाने का मौका भी दे दिया.
आप में से जो लोग नहीं जानते हैं, उनके लिए ‘effluent’ का मतलब लिक्विड वेस्ट (कचरा) होता है, जो मुख्य रूप से कारखानों या सीवेज से आता है, जिसे नदी या किसी अन्य जल निकाय में डिस्चार्ज किया जाता है.
बस फिर क्या सोशल मीडिया पर बैठे लोग ऐसे ही मौकों की तो तलाश में होते हैं. जमकर हौकाई शुरू हो गई. लोगों ने कहा कि ज़ाहिर तौर पर ये शख़्स ख़ुद को Affluent यानि संपन्न लिखना चाहता था, लेकिन एक ग़लत स्पेलिंग ने शख़्स की सही पहचान उजागर कर दी.
Well at least they’re self aware.
— Palash Agarwal (@palashposts) October 19, 2020
This family obviously eats a lot of mooli parathas. Hence the effluent.
— श्रेया | Shreya (@iconohclast) October 18, 2020
So instead of gotra they’ll ask for gutter aa?
— Thejaswi Udupa (@udupendra) October 18, 2020
After they typed ‘Industrialist’ …I guess the auto correct took it over.
— Quarantined Queen (@MistressofPun) October 18, 2020
Kothi in Noida must be really polluted with the effluent.
— Madhu Bhardwaj (@madconnection) October 18, 2020
For the sake of the girl, let’s hope he’s not too toxic.
— rohan vyavaharkar (@vyavaharkar) October 18, 2020
‘a’ se ‘e’ hogaya dekhte dekhte….
— Gaurav Agarwalla (@gaurav_llb) October 18, 2020
treated or untreated effluent?
— Dr. Sylvia Karpagam (Public health doctor) (@sakie339) October 18, 2020
Honestly speaking didn’t know the meaning of “effluent” but knew that the as wanted to say ‘affluent’ and once I knew the meaning of “effluent” I couldn’t stop laughing 😂😂
— Eternal Optimist !! (@ShakenAnStirred) October 18, 2020
ख़ैर, ये ग़लती भले ही मज़ाक का विषय बन गई हो, लेकिन ये विषय कतई मज़ाक का नहीं है. जिस देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा सांवले रंग का हो, वहां रंगभेद का ऐसा ज़हर पनपना पूरी दुनिया के लिए चौंकाने वाली चीज़ है. ये मूर्खतापूर्ण तो है ही साथ ही हमारी ख़ुद की पहचान के लिए भी बेहद ख़तरनाक है.