कुछ दिनों पहले टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दावा किया कि उनके सीरियल्स का और भारतीय महिलाओं के Decision Making Ability का सीधा कनेक्शन है.


Mumbai Mirror को दिए एक इंटरव्यू में एकता जी ने कहा कि महिलाएं उनके सीरियल्स से प्रेरित होकर अपने-अपने घरों में अपनी बात रखने लगीं. एकता ने कहा कि रिसर्च में ये बात साबित हुई है.  

अब एकता जी की बात से प्रेरित जिन लोगों ने बरसों से अपने काम का क्रेडिट नहीं लिया था, उन्होंने अब मुंह खोलकर क्रेडिट लेना शुरू कर दिया है. 

नज़र मार लीजिए-

पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताइए.  

Designed by: Nupur