आज तक आपने अलग-अलग कारणों से फ़्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करते सुना होगा. कभी तकनीकी कारणों से, तो कभी किसी पैसेंजर की तबियत ख़राब होने की वजह से.

दुबई से एमस्टरडैम जाने वाली एक फ़्लाइट की भी वीएना में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. कारण कोई तकनीकी ख़राबी या किसी पैसेंजर की तबियत नहीं, कुछ बहुत ही अटपटा था. फ़्लाइट में मौजूद एक पैसेंजर के Fart करने की वजह से बाकी यात्री इतने त्रस्त हो गये कि फ़्लाइट को आधे रास्ते में ही उतारना पड़ा.

Transavia Arilines HV6902 में एक यात्री की गर्म हवायें थमने का नाम ही नहीं ले रही थी. वो रुक ही नहीं रहा था, जिस कारण दूसरे यात्रियों की उससे झड़प भी हो गई.

मामला काबू से बाहर होता देख फ़्लाइट Crew को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन फिर भी उस यात्री की Farting नहीं रुकी. कोई और रास्ता न देख पायलट को फ़्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा और वीएना में एमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.

फ़्लाइट लैंड होने के बाद पुलिस ने 4 यात्रियों को फ़्लाइट से उतारा. अभी तक ये पता नहीं चला है कि Fart करने वाला यात्री किसी बीमारी से ग्रसित था या नहीं. 4 यात्रियों में दो पुरुष और दो महिलायें हैं.

आलम देखिये Transavia Airlines ने इन चारों पर ताउम्र उनकी फ़्लाइट से सफ़र करने पर बैन लगा दिया है. फ़्लाइट से निकाले गये यात्रियों को गिरफ़्तार नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने कोई क़ानून नहीं तोड़ा था.