भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले द्वारा अपने पद से इस्तीफ़ा देने के बाद आए बयान ने क्रिकेट जगत को हिला दिया था. उन्होंने कोहली से अपनी अन-बन की बात एक पोस्ट के ज़रिए सब के साथ शेयर की थी.

इसके बाद तलाश शुरू हुई टीम के नए कोच की. कुछ भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कुछ विदेशी पूर्व क्रिकेटरों ने इसके लिए अपनी अर्ज़ी दी है. लेकिन इस सब के बीच एक इंजीनियर ने भी इस पद के लिए अपनी अर्ज़ी भेजी है.

mensxp

ऐसा नहीं है कि उसे शौक़ है भारतीय टीम के कोच बनने का, बल्कि उनके हिसाब से उन्होंने कोहली के घंमड़ को कम करने के लिए अर्ज़ी दी है. ब्रह्मचारी नाम के इस शख़्स ने अपनी अर्ज़ी में लिखा है कि ‘पूर्व भारतीय महान गेंदबाज़ अनिल कुंबले का कोच के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद मैं इस पोस्ट के लिए अर्ज़ी दे रहा हूं. इसका कारण है कि कोहली अपनी टीम में किसी महान कोच को नहीं देख सकते.’

ब्रह्मचारी की ये अर्ज़ी काफ़ी मज़ेदार है. हालांकि इसमें काफ़ी गलतियां हैं, लेकिन इसे पढ़ कर किसी को भी हंसी आ जाएगी. इसके आगे वो अपनी अर्ज़ी में लिखते हैं कि ‘अगर फिर से CAC किसी पूर्व खिलाड़ी को कोच बनाती है, तो कोहली फिर से उनकी बेइज़्ज़ति कर सकते हैं.’

india

इसके बाद उन्होंने इस पद के लिए खुद को सबसे अच्छा विकल्प होने का कारण भी बताया. उन्होंने अपनी अर्ज़ी में लिखा कि ‘क्योंकि मैं कोहली का घमंड अच्छे से सह सकता हूं, जो कि कोई भी महान खिलाड़ी नहीं कर सकता और धीरे-धीरे कोहली का घमंड जब कम हो जाएगा, फिर किसी भी खिलाड़ी को कोच बना दिया जाए.’

ब्रह्मचारी की ये अर्ज़ी क्रिकेट से पता चलता है कि अनिल कुंबले के कोच पद छोड़ने से फ़ैन्स को काफ़ी धक्का लगा है और कोहली के लिए शायद थोड़ा गुस्सा लोगों के अंदर दिखने लगा है. ये अर्ज़ी मज़ाकिया ज़रूर है, लेकिन इसे ध्यान से पढ़ने से इसके पीछे की सच्चाई साफ़ देखी जा सकती है.