क्रिकेट पिच और कमेंट्री बॉक्स के बाद अब वसीम अकरम और शोएब अख्तर एक और जगह पर साथ देखे जा रहे हैं. पाकिस्तानी विज्ञापनों और गेम शो में. जल्द ही ये दोनों एक गेम शो ‘Geo Khelo Pakistan’ में दिखेंगे, जिसका ट्रेलर आ चुका है.
ट्रेलर में दोनों Over Acting करते दिख रहे हैं. विश्वास मानिए अपने तुषार कपूर और डीनो मौर्या इनसे बेहतर एक्टिंग करते हैं. ये बात सिर्फ़ हमें ही नहीं, पाकिस्तानी जनता को भी हज़म नहीं हुई.
ट्विटर ट्रोलर ने दोनों की हचक के मौज ले ली!
The Ramzaan promo ads featuring Wasim Akram & Shoaib Akhtar on Geo, are more embarrassing than the 1999 world cup final.
— Osama. (@ashaqeens) May 23, 2017
Shoaib and Wasim trying their best to mimic Amir bhai and Fahad Mustafa but… Tumse na ho paega beta :p #GeoKheloPakistan pic.twitter.com/swGgtk3iid
— Abdul Majid Awan (@abdulmajidawaan) May 28, 2017
Shoaib aur wasim ka chichorpan 🌚
— Tang Mosambi (@AisaBiHotaHy) May 28, 2017
वैसे वसीम अकरम को इन ट्रोल्स की आदत हो चुकी है. कुछ दिन पहले वसीम ने अमिताभ बच्चन की नकल की थी, तब भी सोशल मीडिया ने इन्हें घुमा-घुमा कर बाउंसर दी थीं!
Video Source- Facebook