पिछले कुछ सालों में देश में स्टैंडअप कॉमेडियन्स ने खूब नाम कमाया है. किसी ने टीवी के माध्यम से तो किसी ने इंटरनेट के ​ज़रिए. हम सबका कोई न कोई पसंदीदा कॉमेडियन है. किसी को कोई जोड़ी पसंद है, तो​ किसी को किसी की टाइमिंग, सबकी अपनी-अपनी पसंद है. हम एक बार कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव के बीच कन्फ़्यूज़ हो सकते हैं, लेकिन एक कॉमेडियन ऐसा है जो शायद ही किसी को पसंद न हो. इस कॉमेडयन की टाइमिंग और पंच सब नैचुरल हैं. इस हास्य कलाकार का नाम है राहुल गांधी.

Pardaphash

हाल ही में रा​हुल की एक और वीडिया इंटरनेट पर वायरल हुई है. राहुल इसमें कांग्रेस पार्टी के चिह्न के हज़ारों साल पुराने इतिहास के बारे में चर्चा कर रहे हैं. ये चिह्न जो आपको हर धर्म की तस्वीर में मिल जाएगा. भले वो शिव जी की तस्वीर हो, गुरु नानक देव जी की या ईसा मसीह की. कांग्रेस के पंजे का अर्थ है ‘डरो मत’. डरो मत चाहे परिस्थिति कैसी भी हो.

Indian Express

ज़रा इत्मिनान से ​देखिए राहुल बाबा की इस वीडियो को.

Video Source- Facebook