दोस्तों, जैसे मैथ्स के सवाल हल करना मुश्किल होता है, वैसे ही किसी पज़ल को सॉल्व करना भी आसान काम नहीं होता. इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी पज़ल लेकर आये हैं, जो आपको अपने सिर के बाल नोचने पर मज़बूर कर देगी. इस Puzzle को Facebook पर करीब 3 मिलियन लोगों ने शेयर किया है, लेकिन अभी तक इसका सही जवाब कोई नहीं दे पाया है.
अगर आपको लगता है कि आप इस गुत्थी को सुलझा सकते हैं, तो इसका सही जवाब दीजिये.
अगर 6 + 4 = 210, तो ?+? = 123
अगर आपको लगता है कि आपको इसका सही जवाब मिल गया है, तो आपको YouTube यूज़र परेश तलवरकर बताएंगे कि आप कहां ग़लत हैं. वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.
अगर वीडियो देखकर भी समझ नहीं आया, तो अब समझिए:
एग्जाम्पल के लिए: 10 + 6 = 416. इन नंबर्स को जोड़ने से 416 कैसे आ सकता है?
जवाब: 10 – 6 = 4
10 + 4 = 16
अब इन नंबर्स को एक साथ लिखने पर आपको मिलेगा 416
चलिए एक और एग्जाम्पल: ?+? = 123
इसके जवाब के लिए आपको ये देखना होगा कि किन अंकों को जोड़ने या घटाने से 1 और 23 मिलेगा.
12 – 11 = 1
12 + 11 = 23
अब उन अंकों को अपने जवाब में लिख दीजिये.
अगर आपको ये Puzzle समझ आ गई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये.