एक इंसान की छवि उसकी बातों से बनती है, फिर चाहे वो अच्छा बोले या बुरा. हांलाकि, कुछ लोग बोलते वक़्त ये भूल जाते हैं कि उनकी बातों से दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, सही है न? यूं तो हिंदुस्तान की राजनीति में कई ऐसे नेता मौजूद हैं, जो रैली और भाषण के दौरान मुंह से शब्द निकालते समय दिमाग़ का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं, लेकिन एक ऐसा नेता है जिसकी बात निराली है.

संसद हो या सड़क, जब-जब इन्होंने जनता के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहा, तब-तब सोशल मीडिया पर इनका ख़ूब मज़ाक बनाया गया. राजनीति में इनका तर्जुबा थोड़ा कम है, शायद इसीलिए लोग इन्हें अभी बच्चा समझते हैं. इतना ही नहीं, इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा जोक्स भी इन पर ही बनाये जाते हैं. इसके साथ ही अपनी मम्मी और पार्टी के लाडले भी हैं.

नेता के इन बयानों पर ज़रा ग़ौर फ़रमाइगा : 

1. वैसे ये बात तो आप कहीं भी कह सकते हैं.

2. इसीलिए पार्टी की ये हालत हो गई.

3. ऐसी बातें तो बच्चे भी नहीं करते हैं भाई.

4. इससे ज़्यादा फ़नी कुछ नहीं होगा.

5. कसम से आपको तो कपिल शर्मा के शो में चले जाना चाहिए.

6. बस महाभारत का युद्ध होना बाकी है.

7. जादू भी आता है आपको?

8. पहले गिनती सीखो फिर पॉलिटिक्स में आना.

9. वैसे सच में आपका बयान सुन कर मज़ा आ गया.

10. अब हंसी रोके नहीं, रुक रही है.

ये बयान पढ़ने के बाद आपको हंसी तो ख़ूब आई होगी और पहचान भी गये होंगे कि ये महान शख़्सियत कौन है, क्योंकि हमें आप पूरा विश्वास है. अब कमेंट करके बताइये कि आपने सही पकड़ा है या नहीं?