जब सुबह-सुबह आप आॅफ़िस जा रहे हों और लम्बा जाम आपका रास्ता रोक दे, तो ट्रैफ़िक पुलिस को कोसने के अलावा आप क्या करते हैं. धूप में पसीना बहाने के ​अलावा कुछ खास नहीं करते होंगे आप! लेकिन जमर्नी का एक व्यक़्ति है जो, ट्रैफ़िक से परेशान होकर अब नदी में तैर कर आॅफ़िस जाता है.

BBC

BBC रिपोर्ट के अनुसार, जमर्नी का रहने वाला बेंजमिन डेविड हर सुबह अपना लैपटॉप, सूट और जूते वॉटरप्रूफ़ बैग में भरता है, Isar नदी में 2 किलोमीटर तैर कर आॅफ़िस जाता है.

डेविड का कहना है कि ब्रिज पर खड़े काफ़ी लोग मुझे देख कर हंसते हैं, पर ऐसे स्विमिंग कर के जाना ट्रैफ़िक में फ़ंसने से ज़्यादा आरामदायक है!

Source- BBC