इंटरनेट एक कमाल की दुनिया है. यहां कब-कौन-कैसे वायरल हो जाए, पता ही नहीं चलता. हाल ही में एक पांच महीने का बच्चा भी एक बेहद अजीबोगरीब, लेकिन क्यूट कारण की वजह से वायरल हो रहा है. इस बच्चे का नाम केडन है और इसके सोकर उठने का अंदाज़ बेहद निराला है. फ़ेसबुक पर अब तक 1 करोड़ से ज़्यादा लोग केडन का ये वीडियो देख चुके हैं.
हाल ही में केडन की मम्मी केंट सिरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नन्हें केडन को सुबह नींद से उठते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में जब-जब केडन को उठाया जाता है, तो वह बेहद खुश होते हुए अपने दोनों हाथ हवा में उठा लेता है. मानो इससे बेहतर सुबह की शुरुआत तो हो ही नहीं सकती थी. बैकग्राउंड म्यूज़िक भी इस वीडियो के साथ न्याय करता प्रतीत होता है. निश्चित तौर पर ये वीडियो आज आपका दिन बना देगा.