शादी दो लोगों की ज़िंदगी का सबसे बड़ा पल होता है. इसके बाद दम्पति की ज़िंदगी में कई तरह के बदलाव आते हैं. लेकिन शादी का दिन दोनों के लिए राजा और रानी के दिन जैसा होता है. हर किसी को सिर्फ़ इन्हें ही देखना होता है. वो कैसे दिख रहे हैं और उन्होंने क्या पहना है. ऐसे में कई बार दूल्हे को कुछ इस तरह सजा दिया जाता है कि उनका सबसे बड़ा दिन उनके लिए भयानक सपने की तरह हो जाता है. कैसे? इन तस्वीरों को देखिए आप समझ जाएंगे.

 

 

 

 

 

 

 

क्यों इन दूल्हों को देख कहीं आपका शादी से तो विश्वास नहीं उठ गया? अरे! जनाब आप बस अपनी शादी में इन दूल्हों की तरह गलतियां मत करना. आप हमेशा अपनी शादी को याद रख सकेंगे.

All Image Source: cluesarena