Funny Aadhar card Name : सोशल मीडिया और न्यूज़ में एक आधार कार्ड की तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. इसके पीछे की वजह है आधार कार्ड पर लिखा नाम. ये तो सभी जानते हैं कि जिसे आधार कार्ड जारी किया जाता है उस व्यक्ति का नाम उस पर लिखा जाता है, लेकिन इस आधार कार्ड पर लिखा है “मधु का पांचवा बच्चा”. इसके अलावा, इस आधार कार्ड पर आधार नंबर भी ग़ायब है.

ये मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का है जब एक व्यक्ति अपनी बेटी का प्राथमिक विद्यालय में दाखिला कराने पहुंचा. लेकिन, वहां अजीबो-ग़रीब आधार कार्ड को देख बच्ची को स्कूल में भर्ती करने से मना कर दिया गया. वैसे ये एक अकेला मामला नहीं है, जब आधार कार्ड अपने फ़नी रूप में चर्चा का विषय रहे या वायरल हुए. आइये, आपको तस्वीरों के ज़रिए बताते हैं वो मामले जब आधार कार्ड अपने फ़नी नामों और तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहे.
आइये, अब क्रमवार डालते हैं वायरल आधार कार्ड पर (Funny Aadhar card Name).
1. टॉमी सिंह का आधार कार्ड

Funny Aadhar card Name : मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले के आदमी ने अपने कुत्ते का आधार कार्ड बना दिया. आधार कार्ड पर कुत्ते का नाम टॉमी सिंह लिखा है और साथ ही उसकी जन्म तिथि भी मेंशन की गई है. वैसे बता दें कि इस आदमी को बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया था.
2. फ़िल्म फ़ेयर का आधार कार्ड

भारत में एक्सपेरिमेंट करने वालों की कमी नहीं है. अब इस आधार कार्ड को ही देख लीजिए. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ़िल्म फ़ेयर का ही आधार कार्ड बना दिया. जब ये तस्वीर ट्वीटर पर पहुंची, तो लोगों में मज़ा लेना शुरू कर दिया.
3. करोना कुमारी

ये आधार कार्ड भी न्यज़ का विषय बन गया था. वजह है इस पर लिखा नाम ‘करोना कुमारी’. अगर करोना न आया होता, तो शायद ये नाम सामान्य ही लगता.
4. भगवान हनुमान जी का आधार कार्ड

ये मामला राजस्थान का है जहां भगवान हनुमान जी के नाम से भी एक आधार कार्ड जारी कर दिया गया. इस पर भगवान हनुमान की तस्वीर भी लगी हुई है.
5. आधार कार्ड बना खाने का मेन्यू

Funny Aadhar card Name : ये मामला कोलकाता का है, जहां शादी में खाने का मेन्यू आधार कार्ड के रूप में बना दिया गया. इसके बाद ये देखते ही देखते सोशल मीडिया और न्यूज़ में छा गया. वाह! क्रिएटिव लोगों की कमी नहीं है भारत में.
6. आधार कार्ड बना शादी का इनविटेशन कार्ड

एक क्रिएटिव काम यहां भी किया गया है. यहां शादी के इनविटेशन कार्ड को आधार कार्ड के रूप में ही बना दिया गया.
7. एक्टर प्रभास का आधार कार्ड

सोशल मीडिया के ज़माने में चीज़ें वायरल होने में देर नहीं लगती. जब किसी को एक्टर प्रभास के आधार कार्ड की तस्वीर मिली, तो वो देखते-देखते वायरल हो गई.
8. मिस कॉल

Funny Aadhar card Name : मिस कॉल नाम के इस बच्चे का आधार कार्ड भी देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
9. नंदी महाराज का आधार कार्ड

क्या इससे पहले आपने किसी बैल का आधार कार्ड देखा था, नहीं तो देख लो.
10. एक और शादी वाला आधार कार्ड

क्रिएटिविटी की सारी सीमाओं को तोड़कर बनाया गया है ये आधार वाला शादी का कार्ड.
दोस्तों, इन तस्वीरों को देख आप भी ये मानने पर मजबूर हो जाएंगे कि जो चीज़ कहीं नहीं हो सकती है, वो भारत में ज़रूर हो सकती है.