Funny Aadhar card Name : सोशल मीडिया और न्यूज़ में एक आधार कार्ड की तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. इसके पीछे की वजह है आधार कार्ड पर लिखा नाम. ये तो सभी जानते हैं कि जिसे आधार कार्ड जारी किया जाता है उस व्यक्ति का नाम उस पर लिखा जाता है, लेकिन इस आधार कार्ड पर लिखा है “मधु का पांचवा बच्चा”. इसके अलावा, इस आधार कार्ड पर आधार नंबर भी ग़ायब है.  

mobilenews24x7

ये मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का है जब एक व्यक्ति अपनी बेटी का प्राथमिक विद्यालय में दाखिला कराने पहुंचा. लेकिन, वहां अजीबो-ग़रीब आधार कार्ड को देख बच्ची को स्कूल में भर्ती करने से मना कर दिया गया. वैसे ये एक अकेला मामला नहीं है, जब आधार कार्ड अपने फ़नी रूप में चर्चा का विषय रहे या वायरल हुए. आइये, आपको तस्वीरों के ज़रिए बताते हैं वो मामले जब आधार कार्ड अपने फ़नी नामों और तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहे. 

आइये, अब क्रमवार डालते हैं वायरल आधार कार्ड पर (Funny Aadhar card Name). 

1. टॉमी सिंह का आधार कार्ड 

hindustantimes

Funny Aadhar card Name : मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले के आदमी ने अपने कुत्ते का आधार कार्ड बना दिया. आधार कार्ड पर कुत्ते का नाम टॉमी सिंह लिखा है और साथ ही उसकी जन्म तिथि भी मेंशन की गई है. वैसे बता दें कि इस आदमी को बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया था

2. फ़िल्म फ़ेयर का आधार कार्ड 

twitter

भारत में एक्सपेरिमेंट करने वालों की कमी नहीं है. अब इस आधार कार्ड को ही देख लीजिए. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ़िल्म फ़ेयर का ही आधार कार्ड बना दिया. जब ये तस्वीर ट्वीटर पर पहुंची, तो लोगों में मज़ा लेना शुरू कर दिया. 

3. करोना कुमारी 

asianetnews

ये आधार कार्ड भी न्यज़ का विषय बन गया था. वजह है इस पर लिखा नाम ‘करोना कुमारी’. अगर करोना न आया होता, तो शायद ये नाम सामान्य ही लगता. 

4. भगवान हनुमान जी का आधार कार्ड 

ndtv

ये मामला राजस्थान का है जहां भगवान हनुमान जी के नाम से भी एक आधार कार्ड जारी कर दिया गया. इस पर भगवान हनुमान की तस्वीर भी लगी हुई है. 

5. आधार कार्ड बना खाने का मेन्यू 

jagran

Funny Aadhar card Name : ये मामला कोलकाता का है, जहां शादी में खाने का मेन्यू आधार कार्ड के रूप में बना दिया गया. इसके बाद ये देखते ही देखते सोशल मीडिया और न्यूज़ में छा गया. वाह! क्रिएटिव लोगों की कमी नहीं है भारत में. 

6. आधार कार्ड बना शादी का इनविटेशन कार्ड

twitter

एक क्रिएटिव काम यहां भी किया गया है. यहां शादी के इनविटेशन कार्ड को आधार कार्ड के रूप में ही बना दिया गया. 

7. एक्टर प्रभास का आधार कार्ड 

freepressjournal

सोशल मीडिया के ज़माने में चीज़ें वायरल होने में देर नहीं लगती. जब किसी को एक्टर प्रभास के आधार कार्ड की तस्वीर मिली, तो वो देखते-देखते वायरल हो गई. 

8. मिस कॉल

twitter

Funny Aadhar card Name : मिस कॉल नाम के इस बच्चे का आधार कार्ड भी देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 

9. नंदी महाराज का आधार कार्ड 

sharechat

क्या इससे पहले आपने किसी बैल का आधार कार्ड देखा था, नहीं तो देख लो. 

10. एक और शादी वाला आधार कार्ड 

twitter

क्रिएटिविटी की सारी सीमाओं को तोड़कर बनाया गया है ये आधार वाला शादी का कार्ड.

दोस्तों, इन तस्वीरों को देख आप भी ये मानने पर मजबूर हो जाएंगे कि जो चीज़ कहीं नहीं हो सकती है, वो भारत में ज़रूर हो सकती है.