पढ़ाई-लिखाई तो ठीक है, लेकिन जब परीक्षा का समय नज़दीक आता है, तो अधिकतर छात्र मौज-मस्ती छोड़कर पढ़ाई के सागर में डूब जाते हैं. लेकिन कुछ महारथी, जो हर क्लास में आसानी से पाए जाते हैं. इनका हर समय एक जैसा होता है. मतलब, चाहे वो परीक्षा का समय हो या फिर आम क्लास का. ये इतने ढीठ होते हैं कि इन्हें पढ़ाई से नज़दीकियां बिलकुल भी नहीं भातीं. और जब इन दुर्लभ प्राणियों का पढ़ाई में मन नहीं लगता, तो यकीनन ये एक ही क्लास में ग्रेजुएशन कर लेते हैं. अरे, उसी क्लास में फेल होकर. हम आपको यहां ऐसे ही महारथियों की Answer Sheets दिखा रहे हैं, जो इन्होंने एक्ज़ाम टाइम में लिखी थीं.
1. शर्मा जी… आपका लड़का लुढ़क गया.
2. लगता है इनको अंग्रेजी का एक यही शब्द आता था.
3. लौंडे ने तो सच्चाई ही लिख दी.
4. लल्ला को x मिल गया.
5. कमाल ही कर दिया.
6. एक तो राइटिंग बेकार, ऊपर से गलती.
7. सही, नहीं लल्ला गलत पकड़े हैं.
8. इन्होंने रायता ही फैला दिया.
9. कौन से स्कूल का छात्र है?
10. एक शब्द में समझा दिया!
नोट: हमारा मकसद सिर्फ़ आपको हंसाना ही है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़