Funny Complicated Photos: कहते हैं कि हर किसी का चीज़ों को देखने का अपना एक अलग नज़रिया होता है. कुछ लोग आसान तरीके से चीज़ों को सुलझाने की कोशिश करते हैं, तो वहीं कुछ लोग चीज़ों को आसान बनाने के चक्कर में उसे और मुश्किल कर देते हैं. कहने का मतलब ये है कि वो चीज़ें एकदम मक्खन तरीक़े से हल की जा सकती थीं. लेकिन कुछ फ़ितूरबाज़ लोग उसमें अपनी एक्स्ट्रा स्मार्टनेस भिड़ा दिए, जिसने सब गुड़ गोबर कर डाला. नतीज़ा ये हुआ है कि चीज़ें ठीक होना तो बहुत दूर की बात है, उसकी अच्छी-भली स्थिति की भी लेथन हो गई.

चलिए हम आपको कुछ ऐसी ही 19 चीज़ों की तस्वीरें (Funny Complicated Photos) दिखा देते हैं, जो नमूनेपन का साक्षात प्रमाण हैं. 

Funny Complicated Photos

1. फ़ोन को भी रंग डाला.

aubtu.biz

2. पार्किंग करने के लिए ये कौन सा दिमाग़ दौड़ाया है.

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर जिनकी झक्कास तस्वीरें देखकर जल-भुन जाते हो, इन 19 फ़ोटोज़ में उनकी सच्चाई भी देख लो

3. दाने-दाने में लिखा है बनाने वाले का नाम.

aubtu.biz

4. हुक पर केले टांगे थे, छीलने का काम उन्होंने ख़ुद ही कर लिया.

aubtu.biz

5. अरे ये तो सच में बेनाम है.

aubtu.biz

6. महामारी के लिए बनाया गया स्पेशल मास्क.

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: इन 20 महानुभावों की हरकतों ने बता दिया कि जुगाड़पंती का ख़ून इनकी रगों में चौबीसों घंटे दौड़ता है

7. चीटिंग करने के लिए 4 डिवाइस का क्या काम, जब एक ही काफ़ी है.

aubtu.biz

8. ये तस्वीर आंखों का धोखा है या सच में कुछ गड़बड़ है.

aubtu.biz

9. WHO इसे देखकर बेहोश न हो जाए.

aubtu.biz

10. कुत्ते के लिए और छोटा घर नहीं मिला था क्या?

aubtu.biz

11. ट्रक को सही करने के लिए भेजा था. ये तो इसके साथ अत्याचार हो गया.

aubtu.biz

12.  ये सेल्फ़ी मरवाकर ही रखेगी.  

aubtu.biz

13. जब सफ़लता के दरवाज़े भी बंद हो जाएं.

aubtu.biz

14. ये टेप डांस इंस्ट्रक्टर स्टेप्स की काउंटिंग के लिए यूज़ कर रहे हैं.

aubtu.biz

15. ये पत्थर हैं या मेरे मूड स्विंग्स के अलग-अलग फेज़.

aubtu.biz

16. क्षमा करें आपका पार्सल थोड़ा समय से लेट हो जाएगा.

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: चीज़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने का परिणाम कितना वाहियात हो सकता है, इन 20 तस्वीरों में देख लो

17. ये आदमी तो अब गया.

aubtu.biz

18. कॉर्न का कोयला बन चुका है.

aubtu.biz

19. और बना लो फ़ोन से वीडियो.

aubtu.biz

इन लोगों की बुद्धि को शत-शत नमन.