Funny Engineer’s Food Stalls Photos: आज भारत में इंजीनियर चप्पे-चप्पे पर मिल जाएंंगे. कुछ पढ़ने वाले कुछ इंजीनियरिंग करने वाले. ऐसा कहा जा सकता है कि ये सबसे किया जाने वाला प्रोफ़ेशन बन चुका है. जहां लोग सबसे पहले इंजीनियर बनने के विकल्प पर सोचते हैं. फिर पढ़ाई कर लेने के बाद सोचते हैं कि आगे ज़िन्दगी में क्या करना है. इसलिए पिछले कुछ सालों से ये देखने को मिल रहा है कि लगभग हज़ारों स्टूडेंट्स हर वर्ष इंजीनियरिंग छोड़कर किसी अन्य प्रोफ़ेशन की ओर निकल पड़े हैं.
वो भले ही इंजीनियर नहीं बने लेकिन, इसका नाम का भरपूर फायदा उठाया. तभी तो देखिए कितने इंजीनियर के नाम पर फूड स्टॉल (Engineer’s Food Stalls) खुल रहे हैं. चलिए आज “राष्ट्रीय इंजीनियर डे” के मौक़े पर आपको होशियारचंद इंजीनियर्स के यूनिक और फ़नी स्टॉल की तस्वीरें दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं बिहार के R.K. Sir, जो लेते हैं 1 रुपए फ़ीस और बना चुके हैं 545 छात्रों को इंजीनियर