Funny Hairstyles: आजकल लोग चौंचक दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते. कभी मुंह पर महंगी-महंगी क्रीम थोपते हैं, तो कभी अपने बाल सतरंगी करा लेते हैं. कभी कानों में तमाम तरह के ईयररिंग्स पहन लेते हैं, तो कभी अजीब तरीक़े का हैंडबैग साथ में कैरी कर लेते हैं. बहुत से लोगों पर उनके एक्सपेरिमेंट किए गए लुक अच्छे भी लगते हैं. लेकिन ज़रूरी नहीं कि हर किसी के थोपड़े पर हर स्टाइल अच्छी ही लगे. कुछ लोग अपने बालों को ऐसा नमूना बना लेते हैं कि उन्हें देखते ही ज़ोर की हंसी छूट जाती है. हां, मानते हैं कि लोगों पर खिखियाना अच्छी बात नहीं है. लेकिन ये मुंह उनकी करामात को देखकर ख़ुद ही दांत फाड़ देता है.  

आइए आपको कुछ महान आत्माओं की अजीबो-ग़रीब हेयरस्टाइल (Funny Hairstyles) के बारे में बता देते हैं, जिन्हें देखकर आप भी ख़ुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे. 

Funny Hairstyles

1. ये सिर पर किस तरह की झाड़ियां उगा रखी हैं? 

modernmood

2. इनके बालों को देखकर लग रहा है कि बड़े ज़ोर का करेंट लगा है. 

modernmood

ये भी पढ़ें: इन लोगों का हेयर स्टाइल देख कर कुछ पागल हो गए और कुछ मौत की कगार पर पहुंच गए

3. इनसे चंपू कोई लग सकता है क्या? 

modernmood

4. इनके सिर में से पतला सांप कहां से निकल रहा है?

modernmood

5. आइला! ये तो बिल्कुल ओरिजिनल लग रहा है रे. 

modernmood

6. लगता है इनके बालों के बीच में चिड़िया घोंसला बना रही है. 

modernmood

7. इनके चेहरे से साफ़ पता चल रहा है कि ये बालों के साथ कैसा कांड कर के आए हैं. 

modernmood

8. ये क्या अपना सिर मिट्टी में डुबा कर आए हैं?

modernmood

9. क्या से क्या हो गए देखते देखते. 

modernmood

10. बालों पर कीड़े लटकाने का ये कौन सा नया ट्रेंड है?

modernmood

11. झाड़ियों से आने के बाद बालों का कुछ ऐसा हाल होता है. 

modernmood

12. इनकी दुनिया कुछ ज़्यादा ही Pinky Pinky Ponky है.

modernmood

13. इसे देखने के बाद आंखें ख़ुद को मुक्का मार रही हैं. 

modernmood

14. क्या इसके लिए वास्तव में कैप्शन की ज़रूरत है? 

modernmood

ये भी पढ़ें: अगर हेयरस्टाइल चेंज करने के मूड में हो तो इन 20 लोगों जैसा पाप मत करना

इन हेयर स्टाइल्स ने तो अपने बाल नोंचने पर मजबूर कर दिया.