Funny Photo’s: हंसने का कोई पैमाना नहीं होता. अनजाने में हमसे कई बार कुछ चीज़ें ऐसी हो भी जाती हैं, जिन्हें तस्वीरों में देखने के बाद हम ख़ुद भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. मज़ा तो तब आता है जब हमें इस बात का एहसास ही नहीं होता कि हमारी ये हरकतें कैमरे में क़ैद हो रही हैं. वैसे भी अनजाने में की गयी हरकतें जब कैमरे में क़ैद होती हैं तो उसका अपना ही मज़ा होता है. राह चलते लोग हों या फिर आसमान में उड़ती चिड़िया या फिर एटीएम की लाइन में लोग, कैमरे में कुछ ऐसी चीज़ें भी क़ैद हो जाती हैं जिन्हें हम लाख कोशिशों के बाद भी हम दोबारा कैप्चर नहीं कर पाते.

चलिए अब आप भी इन 16 मज़ेदार तस्वीरों (Funny Photo’s) का आनंद उठाइये-

1- अरे…करना क्या चाहते हो भाई?

aubtu

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में टल्ली इन 16 लोगों की तस्वीरें बता रही हैं पीके भंड होने का अपना ही अलग मज़ा है

2- अईला… सेम टू सेम भाई निकले.

aubtu

3- अरे.. कहां मार रहा है भाई…गेम के रूल फ़ॉलो कर.

aubtu

4- पार्क करने को बोलै था, नदी कुदा दिया.

aubtu

5- हेल्लो… दरवाज़ा खोला, वरना मेरी ड्रेस खुल जाएगी.

aubtu

6- की करां पापाजी… गड्डी सीधे चलानी औंदी ही नी.

aubtu

7- आ… छी… थू… कितनी गंदी बदबू है.

aubtu

8- उई मां…ये कमबख़्त बॉल भी ना.

aubtu

9- ज़्यादा परेशान ना कर बहन, वरना उलटे हाथ का रैपट पड़ जायेगा.

aubtu

मज़ेदार तस्वीरों (Funny Photo’s)

10- अईला….भूत, ताबूत से बाहर न निकल जाये कहीं.

aubtu

11- इस प्रेशर कुकर में जान है.

aubtu

12- हे ख़ुदा… बस बाइक तक पहुंचा दे.

aubtu

13- अब क्या नंगा करके ही छोड़ेगा?

aubtu

14- इसे कहते हैं ख़ुद के लिए गड्ढा खोदना.

aubtu

ये भी पढ़ें- इन 20 तस्वीरों में देखें कि कैसे हलक़ से उतरने के बाद शराब लोगों से करवाती है कैसे-कैसे कांड

15- ये कौन सी कलाकार हुई?

https://aubtu.biz/63006/?utm_source=LA98&utm_medium=thisamazingnaturez&utm_campaign=Leona

16- ये ग़ज़ब कलाकारी है.

aubtu

इन मज़ेदार तस्वीरों (Funny Photo’s) में लोगों की हरकतों को देख आप इन्हें क्या कहेंगे.