Funny Public Transport Scenes: आम जनता ज़्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही सफ़र करना प्रेफ़र करती है. एक तो ये सस्ता होता है और ऊपर से पर्यावरण के लिए भी फ़ेवरेबल है. हालांकि, आपने पब्लिक साधनों में भी कभी न कभी बैल बुद्धि लोगों को स्पॉट किया होगा, जो वहां भी अपनी नमूनागिरी दिखाने में पीछे नहीं हटते. ऐसा लगता है जैसे इन्हें अपनी अतरंगी हरकतें दिखाने का कोई प्लेटफ़ॉर्म मिल गया हो. इनकी पोपट करतूतें देख कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठा कोई व्यक्ति या तो मुंह छिपा कर खिखिया रहा होता है. तो वहीं कुछ लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते और उनके मुंह पर ही दांत फाड़ देते हैं.
मज़ेदार बात तो ये है कि इन महानुभावों को बाकी पब्लिक से इंच भर फ़र्क नहीं पड़ रहा होता है. कभी-कभी प्रतीत होता है कि ये दीन-दुनिया से परे हैं. इनका ज़िंदगी का एक ही मंत्र होता है, तुम चाहे आंखें घुमाओ या घूर-घूर के निहारते रहो, हमें तो जो करना है, हम वही करेंगे. पर जो भी हो इनके रहते बोरिंग सफ़र का टाइम कब पास हो जाता है, पता ही नहीं चलता.
तो चलिए हम भी कुछ ऐसे अतरंगी प्राणियों के अतरंगी दर्शन इन 16 तस्वीरों (Funny Public Transport Scenes) के ज़रिए आपको करवा देते हैं.
Funny Public Transport Scenes
1. ये कौन सा कार्टून कैरेक्टर है, कोई बता दो ज़रा?
2. सीट न मिले तो अपनी सीट बना लो.
3. कोई फ़िल्म के लिए कार्टून कैरेक्टर ढूंढ रहा हो, तो इन्हें ले लो.
ये भी पढ़ें: ये हैं जुगाड़ की दुनिया के 15 बेताज बादशाह, तस्वीरों में देखें इनकी एक से बढ़कर एक जुगाड़ तकनीक
4. ये किसी का खून करने तो नहीं जा रहा.
5. बस में चलती-फिरती आत्मा.
6. खु़ल्ल्म खु़ल्ला प्यार करेंगे हम दोनों.
7. इन्हें गाड़ी की पार्किंग के लिए यही जगह मिली थी.
8. ये छींकने तो नहीं वाली है?
ये भी पढ़ें: अटेंशन पाने के चक्कर में इन 19 लोगों ने कार के साथ ऐसे अंतरंगी एक्सपेरिमेंट किए कि हो गया कबाड़ा
9. इस बंदे के चेहरे पर उसका मूड साफ़ नज़र आ रहा है.
10. इन्होने तो ये अपना बाथरूम समझ लिया.
11. अब कोई इनसे बार-बार टाइम नहीं पूछेगा.
12. इनको टेप से कुछ ज़्यादा ही प्यार है.
ये भी पढ़ें: ये 18 लोग अपने जीवन में नया रंग भरने चले थे, मगर इनकी क्रिएटिविटी ने इनकी ही वाट लगा दी
13. इसने अपना पूरा आउटफ़िट ट्रेन में ही बनाया है.
14. ये थोड़ी देर में पूरी मेट्रो में न फ़ैल जाएं.
15. इसे कहते हैं असली मल्टीटास्किंग.
16. गंदा दिमाग़ मत दौड़ाओ.
नमूनों से भरी है ये दुनिया.