24 मार्च, 2020. ये वो तारीख़ है, जब कोरोना वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था. लोगों को हिदायत दी गई थी कि घर के बाहर क़दम न रखें. मग़र लोग कहां मानने वाले थे. लॉकडाउन को तोड़कर बहुत से लोग सड़कों पर टहलते पाए गए. लेकिन जब बार-बार मना करने पर भी नहीं सुधरे, तो पुलिस ने भी अतरंगी उपाय निकालने शुरू किए. 

scmp

कभी पुलिस वाले यमराज बने, तो कभी कोरोना का रूप अख़्तियार कर लिया. कुछ महानुभव इस पर नहीं माने, तो बाक़ाएदा उनकी आरती तक उतारी गई.

तो आइए, देखते हैं कि लॉकडाउन में लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने कौन-कौन से अतरंगी उपाय आज़माए थे.

1. सहारनपुर में बिन बरसात नज़र आए मेंढक

2. यूपी और दिल्ली में पुलिस को लेना पड़ा यमराज का सहारा

3. आरती उतारी, फूल बरसाया फिर खाने को दिया केला

4. इंदौर पुलिस ने लोगों के पीछे छोड़ दिए भूत

5. चेन्नई में लॉकडाउन तोड़ने वालों को उल्टी चकरगिन्नी बना दिया

6. तमिलनाडु में लॉकडाउन तोड़ने वालों को फ़ेक कोविड पेशेंट के बगल में लेटाकर डराया

7.  चेन्नई में कोरोना हेलमेट पहन लोगों को किया जागरूक

8. देशभक्ति के गानें सुनाकर लोगों से की लॉकडाउन फ़ॉलो करने की अपील

9. लॉकडाउन तोड़ने वालों से कराया योगा

10. ऋषिकेष में लॉकडाउन तोड़ने पर विदेशियों से 500 बार लिखवाया सॉरी

एक साल पहले लॉकडाउन फ़ॉलो कराने के लिए अपनाए गए पुलिस के ये अतरंगी उपाय अनन्त काल तक याद किए जाएंगे.