बस आपको अपनी कार-बाइक साइड कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चढ़ जाना है क्याोंकि यहां आपको ऐसे-ऐसे अतरंगी लोग मिलेंगे, जो आपके मुरझाए चेहरे को झरझराती मुस्कान से भर देंगे.
1. लोगों को श्रंगार रस का मज़ा देते चचा.

2. कलयुग में कुत्तों की ही मौज है.

3. लग रहा फ़ोन में हीरे जड़े हैं.

4. मिल गया जेब कतरा.

5. दुनिया को देखने का अपना-अपना नज़रिया है.

6. ये है असली पलकों की छांव.

7. आंटी के साथ सेम पिंच हो गया.

8. बस में दस्तरख़्वान लगा डाला.

9. यहां दरवाज़ा नहींं, सिर खुलता है.

10. चच्ची जान भी कम भौकाली नही हैं.

11. ये बस नहीं, फ़ोटोकॉपी की दुकान है.

12. जो किराया बचेगा, उससे ये छोटी गोल्ड ख़रीदेगा.

13. मौत और पॉटी का कोई भरोसा नहीं, कब कहां आ जाए.

14. ये रंगीला एक्सप्रेस है.

15. इंसान हो या जानवर, ज़्यादा लाड करोगे तो सिर पे सवार हो ही जाएगा.

16. नशा वाक़ई कुछ पल का आराम देता है.

17. इसे कहते हैं समय का सदुपयोग.

ये भी पढ़ें: अतरंगी दुनिया के इन 16 नमूनों का फ़ैशन देख हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे आप
देखा, ज़िंदगी का हर ग़म, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में होगा कम.