मूत्र विसर्जन शायद दुनिया का सबसे सुकून भरा काम है. चेहरे पर उस सुकून की कोई तुलना ही नहीं, जो चैन से हल्के होने में मिलता है. वैसे भारत में पुरुषों को ये सुकून सड़क किनारे भी मिल जाता है पर महिलाओं के लिए ऐसे रोमांच की जगह यहां नहीं है. खैर हम आपको ऐसा टॉयलेट दिखा रहे हैं, जहां आपका ये चैन छीन लिया जाता है. यहां मूत्र विसर्जन करने से लोगों को अपनी मर्दानगी पर ख़तरा मंडराता दिखाई देता है.



अरे, ज़्यादा Excited न हो जाइए, ये लड़कियां स्क्रीन के पीछे रहती हैं. पर इनकी हरकतें देख कर कोई भी टेंशन में आ सकता है. कोई कैंची ले कर खड़ी होती है, तो कोई इंच टेप लेकर. बाकी आप समझदार हैं. अगर नहीं हैं, तो इस वीडियो को देख लीजिए!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़