अब भाई आग लगते ही आप क्या सोचते हो ?
पहली बात कि भागो…! दूसरी ये कि पानी कहां मिलेगा, ताकि जल्द से जल्द आग बुझाई जा सके.
लेकिन कुछ लोग बाकियों से थोड़ा हट कर सोचते हैं.
जर्मनी के इस इंसान ने अपनी गाड़ी में लगी आग को बुझाने के लिए बियर का इस्तेमाल किया.
The Washington Post की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना बवेरिया के हाउसबैख शहर के पास एक हाईवे पर हुई थी.
आदमी ने अपनी कार के बोनट के नीचे आग की लपटें देखीं और आग बुझाने के लिए जल्दी से अपनी कार से बियर की कुछ बोतलें उठा लीं.
जब आदमी ने अपने कार का बोनट खोला, तो इंजन में आग लगी देख उसने तुरंत अपनी गाड़ी में से बियर की बोतल निकाल आग तुरंत बुझा दी.
ख़ैर, जल्द ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी आ गई थीं, लेकिन तब तक बियर ने अपना काम कर दिया था.