आप कितने का टॉयलेट ख़रीदोगे, मतलब बजट कितना होगा? 1000, 2000, चलिए 4000. पर क्या 1 मिलियन डॉलर का ख़रीदोगे? 


चीन के लोग शायद ख़रीद लेंगे! रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शंघाई में लगे ट्रेड फ़ेयर में सोने और 40,000 हीरों से बना टॉयलेट लगाया गया है. इस टॉयलेट के मैन्युफ़्रेक्चरर का कहना है कि इसकी क़ीमत 1,288,497 डॉलर है. 

Daily Mail

ये ‘शाही सीट’ हॉन्ग कॉन्ग के Aron Shum की फ़र्म ने बनाई है. कंपनी का कहना है कि इस टॉयलेट की सीट बुलेट प्रुफ़ ग्लास से बनाई गई है और इसमें 40,815 हीरे लगे हैं. 

Daily Mail

Aron Shum इस टॉयलेट के ज़रिए Guniness World Record बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. 

Daily Mail

अब बोलो कौन-कौन ख़रीदगा?