आपने भी कई सारी शादियों में गए होंगे. शादियों में खाने और डांस के साथ एक चीज़ जो ख़ूब होता है वो है मज़ेदार मोमेंट्स. शादियों में अच्छी-ख़ासी भीड़ भी होती है और भीड़ के साथ-साथ कई ऐसे पल भी आते हैं जो मज़ाकिया होते हैं. ये मज़ाकिया पल तब और सही हो जाते हैं जब इन्हें कैमरे में क़ैद कर लिया जाता है. ऐसे पल आप यहां देख सकते हैं.

अब बात करते हैं वायरल हो रहे वीडियो की. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल है जिसमें दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर हैं. फ़ोटोग्राफ़र दुल्हन की तस्वीरें खींच रहा था. ऐसा करते-करते वो दूल्हे को एकदम किनारे कर देता है. दूल्हा इतने में नाराज़ होता है और फ़ोटोग्राफ़र को थप्पड़ मार देता है. ये होता देख दुल्हन हंसने लगती है और फ़ोटोग्राफ़र की भी हंसी निकल जाती है. दुल्हन हंसते-हंसते स्टेज में ही लोट-पोट हो जाती है. आप भी देखिये ये मज़ेदार वीडियो:
I just love this Bride 👇😛😂😂😂😂 pic.twitter.com/UE1qRbx4tv
— Renuka Mohan (@Ease2Ease) February 5, 2021
इस वीडियो में दुल्हन के रिएक्शन की सब तारीफ़ कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे असली बताया तो कई लोगों ने प्रैंक. अनिकृति चौहान नाम के ट्विटर यूज़र ने दावा किया कि ये क्लिप एक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के सेट से लिया गया है. लोगों ने और भी मज़ेदार बातें कीं:
The way groom & photog couldn't control their laughter, it got revealed that it's a rehearsed act and thus spoilt the whole fun 🥴
— Karli Bakchodi (@Karli_Bakchodi) February 5, 2021
Prank on groom or what?
— 💥|💥|💥 (@eternity_a) February 5, 2021
Insecurity level 💯
The way she was laughing😊😊
Thanks to the bride for handling the situation and not letting the camera man feel bad.
— Biswajit (@bisuhoney) February 5, 2021
PROFESSIONAL PHOTOGRAPHER
— Prof Dr Shibu A (@ShibuProf) February 8, 2021
INSTANTLY AWARDED …
👍🏾😂😂😂😃😃😃🤠🤠🤠😎😎 https://t.co/Miwqxj4T6h
That laughter tho ❤️🔥 https://t.co/2jrJSErWiK
— Rum 2.0 (@Nagavallie) February 7, 2021
इस वीडियो को अपलोड करने वाली रेणुका मोहन ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि ये असली वीडियो है या प्रैंक लेकिन हर चीज़ के लिए रिसर्च की ज़रूरत नहीं होती, आप ऐसे भी हंस सकते हैं.