गंदे स्पोर्ट्स शूज़ निकालने के बाद Gucci नये कलेक्शन में गंदी जींस बेच रहा है. मतलब इतने महंगे ब्रांड के बारे में ऐसा लिखने में भी दर्द हो रहा है. पर क्या करें फ़ैशन वर्ल्ड में Gucci की नई जींस को लेकर बहस छिड़ी हुई.

Gucci unveils £600 jeans with fake GRASS STAINS on the knees as part of its ‘grungy’ new collection https://t.co/ZBMd7fFGHd
— Daily Mail Online (@MailOnline) September 21, 2020
ये देखिये Gucci की नई जींस. जिस पर घास के दाग़-धब्बे देख सकते हैं. ऐसा लगा रहा जैसे मानों जींस को ज़बरदस्ती घास पर रगड़ा गया हो. कंपनी का दावा है कि इको ऑर्गेनिक डेनिम पैंट्स, ऑर्गेनिक कॉटन से बनाई गई है. इसे बनाने में किसी तरह के केमिकल का यूज़ नहीं किया है. इतना कुछ जान लिया अब इसकी क़ीमत जानने का समय आ गया है दोस्तों.

Gucci के स्टोर और ऑनलाइन मिलने वाली ये जींस महज़ $1,400 यानि क़रीब 1,03,000 रुपये की है. Gucci ने इस नई डिज़ाइन को 2020 के विंटर कलेक्शन में निकाला है. हम और आप तो ख़रीदने से रहे, लेकिन हां रणवीर बाबा इसे लेने की सोच सकते हैं.