देश के ही नहीं दुनिया के मशहूर नेताओं में से एक हैं, नरेंद्र दामोदर दास मोदी. एक ऐसा शख़्स जिसमें टैलेंट कूट-कूट-कूट-कूट….टू द पावर इंफ़िनिटी कर भरा है. संगीतकार, ट्रैवलर, मगरमच्छ का बच्चा घर लाने वाला, एडवेंचर के शौक़ीन, खाना बनाने में एक नंबर, फ़ैशन में टॉप, अब तो शब्द भी कम पड़ रहे हैं.
17 सितंबर के दिन इस महान शख़्स ने धरती पर अवतार लिया था. आप उनसे मोहब्बत कर सकते हैं, नफ़रत कर सकते हैं पर उन्हें नज़रअंदाज़ करना असंभव है.
दोस्तों के दोस्त और दुश्मनों के भी दोस्त मोदी जी को जन्मदिन पर किसने क्या दिया, हमने पता लगा लिया है-


ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT



मोदी जी, बर्थडे पर हम भी आपसे एक गिफ़्ट मांग रहे हैं… रवीश कुमार को…. समझ गए न आप?
Cool designs by- Nupur
आपके लिए टॉप स्टोरीज़