दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व दिग्गज हर्शल गिब्स को आज भी उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है. गिब्स का जिक्र आते ही सबसे पहले उनके 6 गेंदों पर 6 छक्कों की याद आने लगती है. गिब्स जहां मैदान पर अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी और शानदार फ़ील्डिंग के लिए जाने जाते थे वहीं मैदान के बाहर भी उनके चर्चे कम न थे.
क्रिकेट से संन्यास के बाद भी गिब्स समय-समय पर सुर्खियों में आ ही जाते हैं. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. आलिया भट्ट को लेकर गिब्स के एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक मज़ेदार बहस शुरू हो गई है.
दरअसल, हुआ यूं कि गिब्स ने 26 अगस्त की सुबह एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘अगर चिड़िया मॉर्निंग में चहकती हैं मैं भी वही कर रहा हूं’. इसके बाद गिब्स के इस ट्वीट को ख़ुद ट्वीटर ने भी लाइक किया.
Morning 👋 birds are tweeting so I’ll do the same and say have a good one folks😆
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 26, 2019
एक दिन बाद 27 अगस्त को हर्शल गिब्स एक और ट्वीट करते हैं जिसमें वो आलिया भट्ट का एक GIF शेयर करते हुए लिखते हैं ‘वो फ़ीलिंग जब ट्वीटर आपके ट्वीट को लाइक करे’.
That feeling when @Twitter likes your tweet 🤩 pic.twitter.com/vov15aJQR1
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 26, 2019
इस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या आप आलिया को जानते हो? इस पर गिब्स जवाब देते हैं मुझे नहीं पता ये लेडी कौन हैं? इसके बाद कुछ यूजर्स गिब्स को बताते हैं कि आलिया बॉलीवुड फ़ेमस एक्ट्रेस हैं.
Do you know alia ??
— Shrikant ef (@shrikantd31) August 26, 2019
No idea who the lady is .. just a nice gif
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 26, 2019
So Alia Bhatt is an Famous actress too outside India 🤔
— TARUN 🇮🇳 (@iamtarun22) August 26, 2019
She is my favorite heroin @aliaa08 .
— Aayushi (@Aayushipatil01) August 26, 2019
No1 heroin of Bollywood ♥️🇮🇳
Abe BHABHI HAI TERI 😠😠😠
— Sir Bumraaaaahhh! (@Ibleed_sarcasm) August 26, 2019
Accha huaa chote tune samjha diya…😂😂😂
— desh_bhkt (@smashbak) August 27, 2019
बात यहीं ख़त्म नहीं होती. इसके बाद गिब्स एक और ट्ववीट करते हैं. लेकिन इस बार वो आलिया को टैग करते हुए लिखते हैं ‘मुझे नहीं मालूम था कि आप एक्ट्रेस हैं लेकिन GIF बेहद अच्छा है’.
Didn’t know you were an actress @aliaa08 but nice gif👏👏 https://t.co/XEUxALcR34
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 26, 2019
सोशल मीडिया पर जा इसको लेकर हंगामा होने लगा तो आलिया भी इसमें कूद पड़ी. आलिया ने ख़ुद का एक GIF शेयर किया जिसमें वो चौके का सिग्नल देती नज़र आ रही हैं.
😃 https://t.co/5IKY4UIu2k pic.twitter.com/dMsGdWbTl2
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 27, 2019
इसके बाद गिब्स आलिया के इस GIF को शेयर करते हुए लिखते हैं कि ‘मैडम मैं फ़ॉर में नहीं सिक्स में डील करता हूं’.
I deal in 6s madam not fours 🤣👍👍 https://t.co/mt5nfU46op
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 27, 2019
Nice reply gibbs😀 pic.twitter.com/ISUCzAZo3k
— Rashmi S (@rashmi_s12) August 27, 2019
— Kshitiz Kohli (@Avitiz) August 26, 2019
Ranbir Kapoor Sir – Please look into this asap
— 𝒜𝓀𝒽𝒾𝓁ℯ𝓈𝒽 (@akhileshutup) August 26, 2019
Epic reply 🤣🤣🤣 Dats another masterstroke by Herscheyy
— Dipesh 🇳🇵 (@thejuly23rdd) August 27, 2019
im totally enjoying this
— Stree 👻 (@goal_digger__) August 27, 2019
It's getting interesting 😂😏
— Sukant Saurabh (@saurabh_sukant) August 27, 2019