प्यार जताने के कई तरीक़ों में से एक है अपनों को बेढंगे नाम देना. Gf/Bf के लिए बाबू, शोना, मोना, काजू, किशमिश, पिस्ता, बटर जैसे सारे ड्राई नाम हमारी दुनिया में मौजूद हैं.
मगर न, न, न, न…ऐसे कैसे बाकियों को भी तो नाम देंगे क्योंकि पापा को पापा बुलाने में थोड़ी न फ़न है. ये तो बहुत नॉर्मल है. लाइफ़ में कुछ डेरिंग करना था तो हम लोगों ने घरवालों के नाम विचित्र-विचित्र तरीक़े से फ़ोन में सेव करना शुरू कर दिया. (मुझे पता है आपने भी किए हैं, बताएगा कोई नहीं लेकिन किया सब ने है !)
इस ही बात को लेकर ट्विटर पर एक बंदी ने शेयर किया कि उसके पति ने उसका नाम फ़ोन में कुछ इस तरह सेव किया है:
Today I discovered my husband has me in his phone as “Jennifer Wortman.”
— Jennifer Wortman (@wrefinnej) January 30, 2021
Today I discovered my husband has me in his phone as “Jennifer Wortman.”
— Jennifer Wortman (@wrefinnej) January 30, 2021
In my daughter’s phone I’m listed as Birthgiver
— Dr. Liza Wieland (@LizaWieland) January 30, 2021
Could be worse. One of my identical twins has the other twin in his phone as “spare parts.”
— Jon Birger, author (@jonbirger1) January 31, 2021
My partner still has "from Tinder" at the end of my name in their contacts. It's been nearly 3 years. https://t.co/LobQI90jhy
— W.F. Thomas (@W_F_Thomas) January 31, 2021
Dad listed as bank account..
— Yann (@yann20011960) January 31, 2021
हमने भी लगे हाथ अपने आस-पास के लोगों से पूछ लिया कि उन्होंने अपने फ़ोन कॉन्टेक्ट्स में क्या बवाल मचा रखा है.
– मेरे एक दोस्त ने अपने पापा का नाम Hitler से सेव कर रखा है

-मेरी फ़्रेंड का नाम सम्पति है मैंने उसका नंबर Property से सेव किया है.

-एक दोस्त ने अपने पापा के नंबर को ‘हां बेटा’ के नाम से सेव किया.

-भाई का नाम Doggy से सेव है.

-पापा का नाम Pops Pops के नाम से सेव है.

-एक दोस्त को हिमेश रेशमिया पसंद है, हमने उसका नंबर ‘तंदूरी नाइट्स’ नाम से नंबर सेव किया है.
