बड़े से बड़े Grammar Nazi, अंग्रेज़ी के जानकार को अगर कोई ज़बरदस्त टक्कर दे सकता है तो वो है अपने शशि थरूर. चाहे विदेश जाकर विदेशियों को ही शब्दों से सबक सिखाना हो या भारतीयों को ही अंग्रेज़ी के शब्दों की जानकारी देनी हो, बंदा अकेले ही सब काम कर लेता है. 2009 से लोक सभा तिरुवनंथपुरम के सांसद थरूर अक्सर अपनी अंग्रेज़ी से लोगों को अचंभित कर देते हैं. अब उनके द्वारा लिखे, बोले गये अंग्रेज़ी शब्दों का विश्लेषण तो कई दफ़ा हो चुका है. कभी सोचा है कि उन शब्दों का हिन्दी में कोई मतलब है या नहीं?
थरूर के 10 अंग्रेज़ी शब्दों का हिन्दी में मतलब ढूंढ लिया है, देख लो-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़