Holi Special 2021: कभी-कभी मैं सोचती हूं कि क्या होली वाले दिन हर घर में वैसा हंगामा होता है, जैसा कि मेरे घर में. मतलब यार… मैं मीडिल क्लास फ़ैमिली की बात कर रही हूं. बड़े लोगों की होली का तो सब को पता ही है. अब हम उनकी बराबरी तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन आपसे दिल की बात ज़रूर कह सकते हैं.

ये घर की बात है, इसलिये आप लोगों से शेयर कर रही हूं. पर आप औरों को मत बताना. वो बात ऐसी है कि हर होली घर वालों के तानों के बिना पूरी ही नहीं होती है. वैसे मुझे क्या लगता है कि ऐसा सिर्फ़ हमारे साथ नहीं, बल्कि हम जैसे कई लोगों के साथ होता होगा. होली की शुरूआत घरवालों की अजीबो-ग़रीब बातों से शुरू होती है और ख़त्म भी ख़ास अंदाज़ में ही होती है.  

अच्छा रुको आपको ज़्यादा बोर नहीं करुंगी. हमने अपने शब्दों को थोड़ा छोटा करके आप तक पहुंचाने की कोशिश की है. आप पहले देसी फ़ैमिली में बोली जाने वाली कुछ ख़ास लाइन्स को पढ़िये. बाक़ी बातें उसे पढ़ने के बाद करते हैं.  

1. हम में से अधिकतर लोगों ने होली वाले दिन ज़रूर सुनी होंगी ये बातें

2. ऐसी धमकी से भगवान बचाये

3. अरे भाई तो लैमिनेशन वाला पेंट करा लो ना

4. मां को तो बस बहाना चाहिए काम कराने का

5. एक ही दिन को छुट्टी मिली है ना

6. क्या करें नुख़्ताचीनी की आदत नहीं जाती है

7. अब होली में भी हुड़दंग नहीं कर सकते बोलो

8.  बाद की बाद में देखी जायेगी

9. शो-ऑफ़ भी कोई चीज़ होती है भाई!

10. हर साल का फ़िक्स डायलॉग

11. 

12. 

देखिये मुझे पक्का यकीन इस बात को कोई समझे न समझे, लेकिन हमारी तरह मीडिल क्लास फ़ैमिली वाले बच्चे ज़रूर समझेंगे. ख़ैर, अब तो आदत सी हो गई है. ये सब सुनने की. क्या कर सकते हैं. चलो Guys अब अपनी होली एंजॉय करो. नगर ध्यान रखना कोरोना अभी गया नहीं है. Happy Holi 2021!