केरल के थ्रिसूर ज़िले के Solomon Avenue Flat के कुछ लोगों को ज़ोर का झटका तब लगा जब उनके घर रातों-रात Bar में बदल गये!


जी नहीं, हैंगओवर में आर्टिकल नहीं लिख रहे. News18 की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस मोहल्ले के 18 घरों में नल से पानी की जगह शराब बहने लगी.  

Delhi Planet

जांच में पता चला कि Excise Department की शराब नष्ट करने की प्रक्रिया ज़रा ग़लत हो गई और नतीजा ये निकला.


रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 6 साल पहले रेशिडेंशियल कॉलोनी के पास ‘रचना’ नामक बार था जिस पर अवैध 6000 लीटर शराब स्टोर करने के लिए जुर्माना हुआ था.  

DIY Doctor

Excise डिपार्टमेंट वालों से कोर्ट ने अवैध शराब को नष्ट करने को कहा. शराब को डिस्पोज़ करने में Excise वालों को 6 घंटे लगे. इन लोगों ने गड्ढा खोदा और एक के बाद एक बोटल खोल-खोल कर डाली.


शराब को ठिकाने लगाने वाले अफ़सरों को ये नहीं पता था कि शराब मिट्टी से होते हुए पानी में मिल जाएगी. ये शराब वाला पानी ही लोगों के घरों के नलों से निकल रहा था.