How Desi Moms Save Names In Their Contact Lists: हम सबकी मम्मियां मुश्किल से मुश्किल काम को भी चुटकी में आसान बना देती हैं. चीज़ों को सीधा और सिंपल रखना उनकी ख़ासियत है. फिर भले ही वो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ही क्यों न हो. ताज़ा उदाहरण फ़ोन में लोगों के नंबर सेव करने का है. एक Twitter यूज़र ने देसी मांओं की इसी आदत को हाइलाइट किया है.
ट्विटर यूज़र @prenkuchan ने अपनी मां की कॉन्टैक्ट लिस्ट शेयर की है. इसमें उनकी मां लोगों के नंबर किन नामों से सेव करती हैं, वो नज़र आ रहा है. इस कॉन्टैक्ट लिस्ट में मच्छर मारने वाले से लेकर लीकेज ठीक करने वाले तक का नंबर सेव है.
आइए देखते हैं देसी मम्मी की कॉन्टैक्ट लिस्ट-
दिलचस्प बात ये है कि ट्विटर पर हर कोई इस पोस्ट से सहमत नज़र आ रहा है. लोग अपने एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं.
Perfect way to do it
— Sameer (@BesuraTaansane) February 6, 2023
Best from mine 🤣🤣 pic.twitter.com/79Wrpb96uU
— 卐 (@samudragupta_81) February 5, 2023
dudhwala, bijliwala, safaiwala, dishwala, laundrywala, sabjiwala, akhbarwala are just some of the regular guys.
— Siddhant Y (@boss_siddhant) February 5, 2023
You can add more.
Mein bhi aisa rakhta hu jab contact list jada ho jaye same name wale hote hai agar uske peeche add nai kia tab problem hoti hai
— Krishna Solanki 🇮🇳 (@KRISHSOLANKI45) February 5, 2023
This is the correct way of saving names which do not ring Bell at the first glance. I do the same.
— Self (@r_m1_1) February 5, 2023
Hmare anil kumar ankhbar vala h ek 😭😂
— अश्वनी (@iamashwaniii) February 5, 2023
Mai bhi aise hi krta hu😭😭
— Shourya❤️ (@shourya_singhh) February 5, 2023
एक जनाब ने तो अपने पापा की पोल भी खोल दी.
Pitaji bahu dekhne gye the ek din or fir 😂 pic.twitter.com/TCiB9w5wJN
— Zindagi (@joh07213537) February 5, 2023
भई अगर आप भी ऐसे ही लोगों को नंबर सेव करते हैं तो हमें कमंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.
ये भी पढ़ें: Turkey-Syria Earthquake: मलबे में दबी गर्भवती महिला ने मरने से पहले दिया बच्चे को जन्म