‘करवा चौथ’ को ख़ास बनाने के लिए शादी-शुदा जोड़ों की प्लानिंग अभी से ही शुरू हो चुकी हैं. जहां एक ओर पति अपनी पत्नी को ख़ुश करने के लिए ‘करवा चौथ’ के बाद की सरप्राइज़ ट्रिप प्लान करने में लगे हुए हैं. तो वहीं पत्नियों ने भी डिसाइड कर लिया है कि इस करवाचौथ उन्हें पति से क्या गिफ़्ट चाहिए. 

indiatvnews

ये तो थी शादी-शुदा जोड़ों के ‘करवा चौथ’ की बातें. अब ज़रा उनकी बात भी कर लेते हैं जो ख़ुद को किसी शादी शुदा से कम नहीं मानते. मेरा मतलब ‘कुंवारे जोड़ों’ से है. 

jansatta

हां ये लोग भी करवा चौथ मनाते हैं वो भी पूरी सिद्दत के साथ. यहां पर गर्लफ़्रेंड के साथ-साथ बॉयफ़्रेंड को भी ‘करवा चौथ’ का व्रत रखना होता है. बॉयफ़्रेंड ने व्रत नहीं रखा तो तुरंत ब्रेकअप की धमकी मिल जाती है. 

livehindustan

तो चलिए आज कुछ ऐसे ही गर्लफ़्रेंड व्रता बॉयफ़्रेंड के उन राज को उजागर करते हैं जब उन्होंने दोस्तों से छुपकर ‘करवा चौथ’ का व्रत रखा था- 

1- गर्लफ़्रेंड के लिए ‘करवा चौथ’ का फ़ास्ट रखा है ये बात दोस्तों को पता न चले, इसलिए मैं उस दिन दोस्तों से दूर ही रहता था. 

2- ‘करवा चौथ’ से दो दिन पहले ही बीमारी का बहाना बनाना, ताकि दोस्त कुछ भी खाने के लिए पूछें तो मना कर देना   

freepressjournal

3- घर में मम्मी से झूठ बोलकर बिना कुछ खाए निकल जाना, आज कॉलेज में ज़रूरी क्लास है 

4- दोस्तों को कॉन्फ़िडेंस में लेने के लिए ये बोल देना कि मैं नहीं मानता ये ‘करवा चौथ’ 

amarujala

5- डॉक्टर ने बाहर का खाना खाने से मना किया है, इसलिए आज से बाहर का खाना नहीं खाउंगा   

6- भाई तेरी गर्लफ़्रेंड रखती होगी होगी ‘करवा चौथ’ के फ़ास्ट, मैंने तो अपनी वाली को साफ़ मना कर दिया 

amarujala

7- यार आज घर जल्दी निकलूंगा जिम जाना है, बहुत दिनों से गया भी नहीं 

8- दोस्तों से किसी रिश्तेदार के घर जाने का बहाना बनाकर मूवी देखने निकल जाना 

amarujala

9- ‘करवा चौथ’ के दिन घर में बहन से बनाकर रखना, ताकि घरवालों को दोनों के राज पता न चल सके 

10- घर में मम्मी को फ़ोन करके बोल देना कि आज मैं लेट आउंगा, दोस्तों के साथ मुरथल जा रहा हूं पराठे खाने 

aajtak

11- दोस्तों के सामने दिन भर पानी पीते रहना, यार डॉक्टर ने पथरी बताई है 

आप भी अपने-अपने एक्सपीरियंस बताईये कि अपने दोस्तों के सामने आपने क्या-क्या बहाने बनाये थे?