सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. इन दिनों ये अनोखी तस्वीर भी ख़ूब वायरल हो रही है. ये एक चेहरे की तस्वीर है. दिखने में ये तस्वीर बेहद सामान्य सी लग रही है, लेकिन इसमें बहुत सारा सस्पेंस है.
आर्टिस्ट ने इस तस्वीर को इस तरह से बनाया है कि लोग इसमें उलझ कर रह जाते हैं. इस चेहरे को दूर से देखने पर आप इसमें कुछ जानवरों की तस्वीर देख पा रहे होंगे, लेकिन गौर से देखने पर आप पाएंगे कि इसमें 2-3 नहीं, बल्कि कई जानवरों की तस्वीरें हैं.
दरअसल, इस तस्वीर को इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्या आपको ऊंट नज़र आया’. इस दौरान अधिकतर लोग ऊंट को ढूंढने में असफ़ल रहे हैं.
#TestYourEyes
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 21, 2021
Can you find the Camel? pic.twitter.com/BcZwDLr0j9
अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है. यूज़र्स ऊंट तो ढूंढ रहे हैं, लेकिन मिल किसी को नहीं रहा है. इस तस्वरी को अब तक क़रीब 2500 लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 170 से अधिक लोगों ने इसे रिट्वीट क्या है.
No I can’t
— Gaurav Mishra (@i_m_gv_mishra) May 22, 2021
Actually har koi size dekhega
— ajitbhore (@ajitbhore2) May 23, 2021
Par artist ne camal bahut chota dikhaya hai.
Sach kaha jaye to ye fullish question hai
More then eye, Sir it's test your brain.. बड़ी बड़ी चीजों में इतना खो जाते हैं कि छोटी चीज़ दिखती नही।। भले वो कितनी ज़रूरी क्यों न हो।।
— Rishikesh Awasthi (@Rishi_Aw) May 21, 2021
मुझे नहीं मिला वह pic.twitter.com/xSYM6ZbS7S
— Golu Kewat (@GoluKew08527101) May 21, 2021
Above the head of Gorilla
— Rajesh (@rajgsvm) May 22, 2021
Sach batau to… Pehle ni dikha🧐🙄.. Comments dekh k pta chala🤓.. It means meri eyesight weak hai🧐🤨🤔🙈
— Ravleen kaur (@KaurRavleen12) May 21, 2021
Mujhe to comment padne ke bad bhi nahi dikh raha…..😬😬😬😬😬
— Akhilesh (@Akhiles33657385) May 22, 2021
चलिए हमारा भी आपके लिए आज यही टास्क है कि इस चेहरे में कुल कितने जानवर हैं और ऊंट कहां है ये खोज कर बताइये?
#TestYourEyes
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 21, 2021
Can you find the Camel? pic.twitter.com/BcZwDLr0j9
A great piece of art as i looked deeper and closer i discovered more and more animals but for the camel, is it hidden in the 🐘
— subodh joshi (@subodhj99029025) May 22, 2021