सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. इन दिनों ये अनोखी तस्वीर भी ख़ूब वायरल हो रही है. ये एक चेहरे की तस्वीर है. दिखने में ये तस्वीर बेहद सामान्य सी लग रही है, लेकिन इसमें बहुत सारा सस्पेंस है.  

twitter

आर्टिस्ट ने इस तस्वीर को इस तरह से बनाया है कि लोग इसमें उलझ कर रह जाते हैं. इस चेहरे को दूर से देखने पर आप इसमें कुछ जानवरों की तस्वीर देख पा रहे होंगे, लेकिन गौर से देखने पर आप पाएंगे कि इसमें 2-3 नहीं, बल्कि कई जानवरों की तस्वीरें हैं.  

twitter

दरअसल, इस तस्वीर को इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्या आपको ऊंट नज़र आया’. इस दौरान अधिकतर लोग ऊंट को ढूंढने में असफ़ल रहे हैं.  

अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है. यूज़र्स ऊंट तो ढूंढ रहे हैं, लेकिन मिल किसी को नहीं रहा है. इस तस्वरी को अब तक क़रीब 2500 लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 170 से अधिक लोगों ने इसे रिट्वीट क्या है.  

चलिए हमारा भी आपके लिए आज यही टास्क है कि इस चेहरे में कुल कितने जानवर हैं और ऊंट कहां है ये खोज कर बताइये?