बचपन की दिवाली की यादों में वो दोस्त तगड़ा तड़का लगाते है, जो अजीबोगरीब तरह से पटाखे फ़ोडते थे. दिवाली के 10 दिन पहले से पटाखे जलाना तो आम था ही, लेकिन उसे जलाने का स्टाइल कुछ ज़्यादा ही खास था. चलिए देखते हैं मेरे दोस्तों स्टाइल ज़्यादा धमाकेदार था या आपके!

Indiatoday

खुराफ़ाती दोस्त!

Painfreecop

ये दोस्त स्कूल में बाथरूम, कॉरीडोर और लैब के इर्द-गिर्द बम लगाता था. प्लान के हिसाब से मच्छर भगाने वाले कछुआछाप में बम की सुतली बांधी जाती और धमाके का टाइम सेट हो जाता. फिर अचानक एक धमाका होता और पढ़ाई से कुछ देर की छुट्टी मिल जाती.

फट्टू दोस्त

Buzzfeed

ये दोस्त एक छोटे मिर्ची बम में पहले सौ मीटर लम्बा कागज़ बांधता था, फिर कागज़ में आग लगा कर 200 मीटर दूर भाग जाता था. कसम से उस वक़्त फ़ूटता वो बम था, पर फटती सबसे ज़्यादा उसी की थी.

धमाकेदार स्वैग वाला दोस्त

Gifimage

वो दोस्त, जो हाथ से बम जला कर फेंकता था. कई बार ऐसे दोस्त दिवाली की छुट्टियों के बाद हॉस्पिटल में छुट्टियां मनाते नज़र आते ​​थे.

हिट एंड रन दोस्त

Iruntheinternet

ये दोस्त ज्वलनशील बमों के बदले सिर्फ़ लहसुन बम का इस्तेमाल करते थे और दीवार पर बम मार के भाग जाया करते थे.

खोजी दोस्त

Tenor

ये दोस्त दिवाली के दूसरे दिन सड़क पर ​जले हुए पटाखों में बचा हुआ पटाखा खोजते हैं, फिर उसे जलाते हैं. 

हमने तो अपने धमाकेदार दोस्तों का ज़िक्र कर दिया अब आपकी बारी.