How Perfect Photos Are Really Made: पूरा Insta, Facebook उठा लीजिए आपको लोगों की एक से बढ़कर एक चौकस तस्वीरें देखने को मिलेंगी. लेकिन इन चौकस तस्वीरों के पीछे की असल हक़ीक़त वही जानता है, जिसने उन्हें खींचा होता है. क्योंंकि, ये परफ़ेक्ट तस्वीरें बहुत कलाकारी के बाद आती हैं. इसी के चलते कांटेदार शक्ल वाले लौंडे भी क्यूट बॉयज़ नज़र आते हैं और मोहल्ले की प्रिया वाकई एंजल दिखाई पड़ती है.
थाईलैंड की रहने वाली जापानी मॉडल Vienna ने अब ऐसे लोगों की उधेड़ कर रख दी है. उन्होंने अपने Twitter पेज पर इन परफ़ेक्ट फ़ोटोज़ के पीछे का काला सच उजागर किया है.
तो आइए फिर देखा जाए ये मौज भरी तस्वीरें- (How Perfect Photos Are Really Made)
1. अगले दिन आपकी ही ख़बर छपेगी.
2. सच वाक़ई भयानक होता है.
3. असल मॉर्निंग लुक तो ऐसा ही होता है.
4. गर्म हवा का झोंका.
5. अच्छी तस्वीर के लिए बहुत गिरना पड़ता है.
ADVERTISEMENT
6. सारी Candid photos ऐसी ही होती हैं.
7. रियल जिम लुक तो ये ही है.
8. नहाने से पहले कोई फ़्रेश नहीं लगता, ख़ुद देख लो.
9. क्यूटनेस के पीछे की कलाकारी देखिए.
ADVERTISEMENT
10. झरने के नीचे इंसान झरझरा ही जाता है.
ये भी पढ़ें: इन 14 ख़ूबसूरत तस्वीरों के पीछे का सच बड़ा झन्नाटेदार है, सच्चाई से भरोसा ही उठ जाएगा
आपके लिए टॉप स्टोरीज़