भारत में मोटरसाइकिल (बाइक) के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. देश में अक़्सर लोग बाइक अपनी ज़रूरत और शौक के लिए ख़रीदते हैं. भारत ही नहीं दुनिया के कई अन्य देशों में भी बाइक्स के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. लेकिन कुछ लोगों ने अपनी इस ज़रूरत को कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया है. इन लोगों ने जबसे बाइक ख़रीदी है वो इसे गधे की तरह काम पर लगा रहे हैं. बाइक का इस्तेमाल सिर्फ़ स्टंट करने के लिए ही नहीं, किया जाता है बल्कि कुछ ऐसे मज़ेदार काम भी किए जाते हैं. यक़ीन नहीं होता तो इन 15 तस्वीरों में देख लीजिए.

ये भी पढ़ें- ये हैं 2017 की सबसे Funny Photos, जिन्हें क्लिक करते वक़्त फ़ोटोग्राफ़र और जानवर दोनों तफ़री के मूड में थे

1- ध्यान से चलाना मुझे बाइक पर बैठने से डर लगता है.

reckontalk

2- अईला! ये तो सच्ची का मगरमच्छ है.

reckontalk

3- ये आराम का मामला है.

reckontalk

4- फ़ैमिली ट्रिप

reckontalk

5- मुर्गियों की जान आफ़त में.

reckontalk

ये भी पढ़ें- परफ़ेक्ट एंगल से ली गई ये 14 फ़ोटोज़ जितनी Confusing हैं उतनी ही Funny भी

6- ये तो सरासर ग़लत है.

reckontalk

7- इसे कहते हैं ‘मगर’ राइडिंग

reckontalk

8- डॉगी की तो मौज है.

reckontalk

9- नींद का असली मज़ा तो बाइक पर है.

reckontalk

10- आगे से हट जाओ, मुझे कुछ दिख नहीं रहा है.

reckontalk

ये भी पढ़ें- एक घुसपैठिये की वजह से ये 20 नॉर्मल-सी फ़ोटोज़ बन गयी सुपर Funny और डबल मज़ेदार 

11- चलो बच्चो आज घूम कर आते हैं.

reckontalk

12- बाइक ने की बाइक की सवारी.

reckontalk

13- मैं और मेरा छोटा सा परिवार.

reckontalk

14- बाइक दमदार है.

reckontalk

15- गर्मी बहुत है आज.

reckontalk

तो क्या समझे! बाइक का सही इस्तेमाल इसे ही कहते हैं.