सोशल मीडिया के इस दौर में क्या युवा, क्या बुज़ुर्ग हर किसी को बस एक-दूसरे का अटेंशन चाहिए. फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और Whatsapp ने हर किसी की नींदें ख़राब की हुई हैं. आज भले ही हमारे पेरेंट्स सोशल मीडिया पर ख़ूब एक्टिव रहने लगे हों. लेकिन सोशल मीडिया हो या आम ज़िंदगी, आज भी उनके संस्कारों में वही देसीपन झलकता है. आज हम आपके लिए हमारे पेरेंट्स की उन्हीं बातों को लेकर आये हैं, जिन्हें देखकर कभी हम गुस्सा हो जाते हैं, तो कभी मन ही मन मुस्कराने लगते हैं.



ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT



ये 11 Memes देखकर आपको एहसास हो जायेगा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के मामले में हम और हमारे पेरेंट्स कितने अलग हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़