इससे पहले तुम कुछ सवाल पूछो, हम बता देते हैं कि ये सवाल भले ही दिखने में बहुत आसान लग रहे हों, लेकिन पांचों के पांचों का सही जवाब देने में अच्छे-अच्छे IAS पंडितों को नानी याद आ गयी है.
ख़ुद को फ़न्ने ख़ां न भी समझते हो, तो भी Try कर के देखो.

1. इस वायरल गाने में कौन सा शब्द Missing है?
'इसमें _ _ _ _ घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता'

2. फ़िल्म इंडस्ट्री में सीन ख़त्म होने पर डायरेक्टर क्या बोलता है?

3. भारत के किस शहर में बुद्ध को ज्ञान मिला था?

4. भारत सरकार द्वारा फ़ाइनेंशियल इयर का पहला महीना कौन सा माना जाता है?

5. 12 सालों में एक बार खिलने वाला नीलकुरिंजी क्या है?

Result