वो घर में होते हैं न कुछ भाई-बहन ऐसे जो अपने आप को बहुत बड़ा मास्टर शेफ़ समझते हैं. अंट-शंट चीज़ें मिलाकर सामने वाले के पेट में तूफ़ान ही ला देते हैं. अरे भाई, इतने बुरे हैं हम तो जमालगोटा दे दो. सह लेंगे हम यार. तुम्हारा खाना खा कर मरेंगे नहीं तो ऐसे मर जाएंगे. तो ऐसे ही सही. ये खाने के साथ छेड़-छाड़ मत किया करो, It Hurts !!

अब आजकल तो पता नहीं लोगों को कौन सा कीड़ा काट गया है. साला, जो दिख रहा है उसको मिक्स कर रहे हैं. उधर बॉलीवुड में टोनी कक्कड़ बवाल मचाए हैं और इधर ये लोग. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के किसी Ice Cream पार्लर ने McDonald के Chicken Mac बर्गर को Ice Cream में बदल दिया. और सच बोलूं तो यहां जीने की इच्छा भी थोड़ी कम सी हो गई है अब.
इस ख़ौफ़नाक वीडियो को देखिए, जिन खानों को देखकर लार निकलती है आज उन्हीं को देख मुंह सूखा पड़ जाएगा.
McDonald’s will discontinue Chicken Mac forever after watching this.😂😂 pic.twitter.com/UmfkQOJFqX
— Darshan Pathak (@darshanpathak) February 15, 2021
आइए, जानते हैं इस हत्या के बारे में लोगों का क्या कहना है.
Kis baat ki saza de rahe ho! 😭😭😭😵😵😵🤦🏻♀️🤦🏻♀️
— Mitali P🇮🇳 (@mishtipant27) February 15, 2021
@shubh05872 limit hi cross ho gayi ab toh.😭🤢
— VahiFriendZoneHoneWalaLadka (@VinamraSinha18) February 15, 2021
Shit यार…
— Meghnaad (@Meghnaad_) February 15, 2021
Shit यार…
— Meghnaad (@Meghnaad_) February 15, 2021
Yeh kya kar diya 🙄 pic.twitter.com/lyoqPwjKWX
— Shivani Singh (@shivanisingh518) February 15, 2021
सच में, ये क्या कर दिया !