राखी का त्यौहार है. ऐसे में सभी बहनें पहले ही अपने भाईयों से गिफ़्ट की डिमांड कर चुकी हैं. वैसे डिमांड चाहे कितनी ही कर लो भाई लोग वही देते हैं, जो उन्हें देना होता है. अगर आपका भाई थोड़ा अलग हो, तो बात दूसरी है. ख़ैर, ख़ुशी के इस मौक़े पर मैं भी गिफ़्ट के बारे में सोच रही थी. इसके बाद ख़्याल आया है कि अगर कोई सेलिब्रिटी मेरा भाई होता, तो मुझे क्या गिफ़्ट देता.
अब भाई सेलिब्रिटी होगा, तो तोहफ़ा भी कुछ अलग ही होगा न. इस बात पर इन गिफ़्ट्स पर नज़र डाल लो:


ADVERTISEMENT


ADVERTISEMENT



ADVERTISEMENT


ADVERTISEMENT

ये तो हुई मेरी बात अब आप बताओ आप किस सेलिब्रिटी से क्या गिफ़्ट लेना चाहोगी और हां कुछ गिफ़्ट्स रह गये हों, तो भी बता देना.
Design By: Kumar Sonu
आपके लिए टॉप स्टोरीज़