‘पेरेंट्स तो पेरेंट्स होते हैं’, उन्हें जो करना है वो करके ही रहेंगे, चाहे ब्रह्मा भी नीचे आ जाएं. हॉस्टल के लिए या दूसरे शहर जॉब करने के लिए जाने पर एक मां ही होती है जो अटैची में जगह न होने पर भी लड्डू और अचार का डिब्बा घुसा देती है. साथ ही फ़्लाइट में भी दुनिया भर की खाने की चीज़ें रख देती है. और अगर न रख पाई तो पार्सल का ब्रह्मास्त्र तो उनके पास होता ही है.

ऐसा ही कुछ IFS अधिकारी परवीन कासवान के साथ हुआ, उनके माता-पिता ने उन्हें दो बोतल घी और मसाले पार्सल किए, जिसकी तस्वीर उन्होंने एक कैप्शन के साथ शेयर की.

जहां कहीं भी आपके माता-पिता कुछ भेजना चाहेंगे भेज देंगे. घी और मसाला घर पर बनाया जाता है. तो आप एक कैसे अपने घर की चीज़ों से दूर रह सकते हैं. 

इनके ट्वीट को देखने के बाद ट्विटर पर कई यूज़र्स ने अपने माता-पिता द्वारा भेजी गई तस्वीरों को भी शेयर किया.

इस पोस्ट को अब तक 16 हज़ार लाइक्स मिल चुके हैं.

किस-किस के साथ ऐसा होता है?