ये बात तो आप भी मानते होंगे कि दुनिया बकलोल लोगों से भरी पड़ी है. आपने इंटरनेट में कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो क्या करते हैं, समझ ही नहीं आता. ऐसी तस्वीरें आये दिन इंटरनेट में घूमती रहती हैं जो किसी नार्मल इंसान को सोचने में मजबूर कर देती हैं कि आपके मुंह से ना चाहते हुए भी निकल आये कि “इतनी बकलोली कौन करता है भई?”
आपको अभी तक नहीं समझ आ रहा ना कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं, है ना? तो कोई बात नहीं, ज़्यादा मत सोचिये, सिर्फ़ तस्वीरें देखिए और आपको ख़ुद समझ आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: 20 लोगों ने पार की ख़ुराफ़ात की चरमसीमा, फ़ोटोज़ देख कर किसी का भी भेजा फ़्राई हो जाएगा
1. कार में लगा दी टोंटी
इसने अपनी कार को महंगी बनाने के चक्कर में खुराफ़ात जार डाली.
2. वाह, क्या जुगाड़ है
अजीब लग सकता है मगर वर्क फ्रॉम होम के मजे तो यही बंदा ले रहा है.
3. ये कैसा मज़ाक है!
इसने घर की कोई भी हवा निकाल सकता है.
4. छी छी छी
यार इसके बारे में नहीं बात करते हैं.
5. ये अच्छा है
इन सिक्कों को जिसने इस तरह रखा है वो टैलेंटेड तो है.
ये भी पढ़ें: इन 16 लोगों के काम को देखकर बड़े-बड़े मूर्ख भी चीख उठे, आप तो बस हंसने के लिए तैयार रहिए
6. अरे खुराफ़ाती लोगों
ये हरकत करने वाला पक्का बहुत ख़ाली रहता होगा.
7. ये क्या हो रहा है?
इस तस्वीर में क्या हुआ ये बात समझ में आये तो प्लीज़ बता के जाना.
8. ये है असली दो चेहरे वाला इंसान
क्या ग़ज़ब हेयरस्टाइल है भाई! वाह!
9. राजमा वाली घड़ी
राजमा खाने के लिए होता है भई!
10. ये तो देख के ही अजीब लग रहा है
यार ये हुआ कैसे होगा? अपने मन से तो ये होना संभव नहीं है.
11. अरे यार!
भाई साब, ये क्या कर रहे हैं आप?
12. इसके ही बालों से बना है ब्रश
है ना! लगता है ना कि इसी के बालों का इस्तेमाल हुआ है.
13. उल्टा-पुल्टा इंसान
क्या मिलता है ये सब करके लोगों को?
ये भी पढ़ें: ह्यूमर के बादशाह इन 16 लोगों के तोड़ू कारनामे देख कर हंसते-हंसते पेट में दर्द होने लगेगा
ये थीं वो 13 तस्वीरें जहां लोग जमकर कर रहे हैं बकलोली. आपको इनमें से सबसे पागलपंती वाली फ़ोटो कौन सी लगी हमें कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा.