राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वरुण ग्रोवर, व्यंगकार संजय रजौरी और संगीतकार रघु राम की टीम सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर कटाक्ष कसती है, उनके शो का नाम ‘ऐसी तैसी डेमोक्रेसी’ है.
‘ऐसी तैसी डेमोक्रेसी’ शो के एक अंश को हाल ही में YouTube पर अपलोड किया गया है. जो मुख्यत: 2019 आम चुनाव पर केंद्रित थी.
सबसे पहला पंच राजनीति में जाति के सवाल पर किया. ये बात कई दफ़ा कही जा चुकी है कि भारतीय राजनीति में जाति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इस बार अलग तरीके से कही गई.
इसके बाद बारी आई कुछ मशहूर पॉलिटिकल कैंपेन की.
भाजपा के 2014 और 2019 के कैंपेन के समझाने के लिए टिंडर का इस्तेमाल किया, मिलेनियल्स को यही भाषा समझ आती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी के ट्रेलर ने जितनी सुर्खियां(मीम के रूप में) बटोरीं, उतनी फ़िल्म के पूछ नहीं हुई. इसके ऊपर भी वरुण ग्रोवर के पास जोक था.
वरुण ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस के भी नहीं बख़्शा और राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया.
इस पीस का अंत प्रियंका गांधी के ऊपर होता है, जो 2019 चुनाव में कांग्रेस की मास्टर स्ट्रोक थी.
यहां आप पूरी वीडियो देख सकते हैं: