जहां-जहां भारत का क्रिकेट मैच होता है, भारतीय दर्शक भारी तादाद में टीम का मनोबल बढ़ाने पहुंच जाते हैं. वर्ल्ड कप की मिसाल लें, तो स्टेडियम का नज़ारा देख कर लग ही नहीं रहा कि भारत इंग्लैंड में खेल रहा है. सभी मैच में स्टेडियम नीली जर्सी और तिरंगे से पट जाते हैं.
अब जब इतनी भारी मात्रा में जहां भारतीय इकट्ठा होंगे, वहां हमारी पुश्तैनी कला ‘जुगाड़’ भी साथ ले जाएंगे. स्टेडियम के भीतर शराब ले जाना मना होता है लेकिन भारतीय टीम के कुछ समर्थक सुरक्षाकर्मियों की नाक के नीचे से बोतल पार कर ले जाते हैं.
ऐसा हम सबूत के साथ बोल रहे हैं (दरअसल, पीने वालों ने ही वीडियो अपलोड की है). कोई बर्गर के बीच में बोतल छुपा ले गया, किसी ने दूरबीन को ही बोतल बना दिया.
अब जब फ़ैन्स गला फाड़-फाड़ कर और चीख-चीख कर ‘इंडिया-इंडिया’ चलाएंगे, तो गला सूखेगा ही और फिर उसे तर करने के लिए कुछ चाहिए, जिससे उत्साह और जोश भी बना रहे. हम एनर्जी ड्रिंक की बात कर रहे हैं और स्टेडियम में इस तरह सुरक्षाकर्मियों से छुपा कर शराब ले जाने की निंदा करते हैं.